सामाजिक समरसता के मजबूत हस्ताक्षर थे महापंडित राहुल सांकृत्यायन

सामाजिक समरसता के मजबूत हस्ताक्षर थे महापंडित राहुल सांकृत्यायन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

वर्तमान समय में उनके विचार एवं जीवन दर्शन आज भी प्रासंगिक

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

महापंडित राहुल सांकृत्यायन की जयंती समारोह शहर के रतनपुरा स्थित राहुल सांकृत्यायन सभागार में राहुल विचार मंच के तत्वावधान में जन-जागरूकता दिवस के रूप में मनाई गई। जयंती समारोह की अध्यक्षता राहुल विचार मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन एवं कार्यक्रम का संचालन विचार मंच के सचिव उमेश प्रसाद यादव ने किया।

 

कार्यक्रम की शुरुआत महापंडित राहुल जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि गगनभेदी नारों के साथ की गई।इस अवसर पर उपस्थित महानुभावों ने महापंडित राहुल सांकृत्यायन को समाज का सच्चा पथ प्रदर्शक बताते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने की बात कही।

 

वहीं विशेष वक्ता के रूप में उपस्थित बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर गुड्डू ने कहा कि राहुल सांकृत्यायन सामाजिक समरसता के मजबूत हस्ताक्षर थे उनका जीवन दर्शन समाज के लिए अनुकरणीय है।वहीं शिक्षक नेता एवं सारण जिला राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा.राजेश यादव ने सारगर्भित तर्क के साथ वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य में राहुल सांकृत्यायन के विचारों की प्रासंगिकता बताते हुए कहा कि राहुलजी का व्यक्तित्व महान था।

 

वे जबतक सक्रिय रहे तबतक रुढिवादी परंपराओं पर कुठाराघात करते हुए समाज में एक नई चेतना पैदा की एवं प्रगतिशील विचारों के मजबूत राही बन संघर्ष की राह दिखाते रहे।

 

वहीं मंचासीन समाजवादी कर्मचारी नेता का.वीरेन्द्र सिंह ने राहुल सांकृत्यायन को महान स्वतंत्रता सेनानी बताते हुए मार्क्स वादी विचारों का अग्रदूत कहा.जयंती समारोह को मुख्य रूप से शिक्षक नेता जितेंद्र सिंह, मंजीत तिवारी, किसान नेता बच्चा राय,सुनील कुमार, छात्र नेता शहदाब मजहरी आदि ने मुख्य रूप से संबोधित किया।

 

मौके पर कार्यक्रम में रूपेश कुमार, विकास पटेल, प्रभुनाथ पंडित, आनंद कुमार, अभिषेक गुप्ता, अशरफ अहमद ,शहजाद खान सहित काफी संख्या में छात्र-नौजवान शामिल हुए।आए हुए आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन विचार मंच के जुझारू एवं संघर्ष शील युवा नेता लक्ष्मण कुमार ने किया।

यह भी पढ़े

एक नजर में :  बिहार में 6 सहेलियों ने एक साथ खाया जहर

हाफिज सईद का बेटा तलहा ‘नामित आतंकवादी’ घोषित

Raghunathpur: हिंदू युवा संगठन के द्वारा राम कथा का किया गया आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!