Breaking

कटिहार के बड़ी बाजार यज्ञशाला मंदिर में पिछले 40 सालों से अखंड दीप प्रज्‍ज्‍वलन के साथ नॉनस्टॉप रामायण का पाठ जारी

बिहार के इस मंदिर में बिना रुके बिना थके 40 वर्षों से चल रहा रामायण पाठ, 1 साल की है एडवांस बुकिंग

कटिहार के बड़ी बाजार यज्ञशाला मंदिर में पिछले 40 सालों से अखंड दीप प्रज्‍ज्‍वलन के साथ नॉनस्टॉप रामायण का पाठ जारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

बिहार के कटिहार के इस मंदिर में  40 वर्षों से नॉनस्‍टॉप रामायण का पाठ होते हुए कभी देखा या सुना है? जी हां! आने सही पढ़ा…लगातार 4 दशक से बिना रुके और बिना थके रामायण का पाठ. कटिहार के एक मंदिर में ऐसा हो रहा है. कटिहार स्थित यज्ञशाला मंदिर में पिछले 40 वर्षों से नॉनस्‍टॉप रामायण का पाठ हो रहा है. आपको यह जानकर आश्‍चर्य होगा कि इस मंदिर में रामायण पाठ करवाने के लिए अगल 12 महीनों के लिए एडवांस बुकिंग भी हो चुकी है. यह आस्‍था की अद्भुत कहानी है.

 

जानकारी के अनुसार, कटिहार के बड़ी बाजार यज्ञशाला मंदिर में पिछले 40 सालों से अखंड दीप प्रज्‍ज्‍वलन के साथ नॉनस्टॉप रामायण का पाठ जारी है. एक भी पल बिना रुके रामायण पाठ के प्रारंभ होने की कहानी बेहद रोचक है. पहले इस मंदिर में एक वट वृक्ष के नीचे बजरंगबली का स्थान था. मथुरा से आए एक बाबा (जिसे स्थानीय लोग मौनी बाबा के नाम से जानते थे) ने यहां रामायण पाठ शुरू करवाया.

 

बाबा के बारे में आज भी चर्चा यह है कि वह जमीन पर न सोते थे और न ही बैठते थे. वह रात्रि विश्राम भी रस्सी पर ही करते थे. एक महीना बाद बाबा तो कहीं और चले गए, लेकिन उनके द्वारा शुरू किया गया रामायण पाठ 15 दिसंबर 1982 से कमेटी के लोगों ने संभाल लिया. उस वक्‍त से आज तक एक पल के लिए भी रामायण पाठ नहीं रुका है. 24 घंटे रामायण पाठ के लिए अब तो जुलाई 2023 तक एडवांस बुकिंग हो चुकी है

 


मंदिर आयोजन समिति से जुड़े विनोद अग्रवाल कहते हैं कि इस व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए काशी के 5 पंडित भी रखे गए हैं. वैसे कोई भी महिला या पुरुष कमेटी के अनुमति लेकर रामायण पाठ में भाग ले सकते हैं. जहां तक बुकिंग का सवाल है तो देश-दुनिया के लोग 1100 रुपए दान देकर 24 घंटा के रामायण पाठ की बुकिंग उनके नाम पर करवा सकते हैं.

 
विनोद अग्रवाल बताते हैं कि संबंधित व्‍यक्ति द्वारा करवाए गए रामायण पाठ की बुकिंग की जानकारी 10 दिन पहले कमेटी द्वारा उनको दे दी जाती है. कटिहार यज्ञशाला मंदिर परिसर में बजरंगबली के साथ ही भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण के साथ ही कई अन्‍य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्‍थापित हैं. यज्ञशाला मंदिर को लेकर देश-दुनिया के लोगों में गहरी आस्‍था है.

यह भी पढ़े

नेहरू युवा केन्‍द्र द्वारा आयोजित सिलाई कटाई प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरित

सामाजिक समरसता के मजबूत हस्ताक्षर थे महापंडित राहुल सांकृत्यायन

एक नजर में :  बिहार में 6 सहेलियों ने एक साथ खाया जहर

हाफिज सईद का बेटा तलहा ‘नामित आतंकवादी’ घोषित

Raghunathpur: हिंदू युवा संगठन के द्वारा राम कथा का किया गया आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!