शोभायात्रा रद्द:पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम शोभायात्रा के रद्द होने से रामभक्त मायुस
पूर्णाहूति के साथ संपन्न हुआ रामनवमी का मेला.रविवार की रात रामविवाह
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर के शहीद मैदान में रामनवमी के अवसर पर श्री राम जन्मोत्सव की शोभायात्रा जो 11 अप्रैल को निकाला जाना था वो अचानक से रद्द हो गया जिससे रामभक्तों में मायूसी छा गयी.
11 अप्रैल सोमवार को भव्य व विशाल शोभायात्रा का कार्यक्रम श्रीराम दूत सेवा समिति के द्वारा जारी कार्यक्रम में पूर्वनिर्धारित था.विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि प्रशासन के हस्तक्षेप से शोभायात्रा रद्द किया गया हैं।
रविवार को पूर्णाहुति के साथ ही विगत 2 अप्रैल से शहीद मैदान में लगा मेला सम्पन्न हो गया।मेले में प्रतिदिन रात में रामलीला और दिन में रासलीला का मंचन मथुरा वृंदावन से आए हुए रामलीला मंडली द्वारा किया गया.
मेले में प्रखंड के विभिन्न गांव से प्रतिदिन हजारों की संख्या में बच्चे, महिलाएं मेले में आकर ब्रेक डांस,टावर झूला सहित अन्य मनोरंजक संसाधनों का आनंद उठाया।रविवार की रात को रामविवाह होना है.खबर लिखे जाने तक शहीद मैदान में हजारों की संख्या में महिलाएं जुट रही थी।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: पैक्स उपचुनाव को लेकर तैयारियां पूरी
10 अप्रैल ? श्री रामनवमी : चैत्र शुक्ल नवमी / श्रीराम जन्मोत्सव
मैरवा में राम की निकली भव्य सवारी
आपराधिक प्रक्रिया पहचान विधेयक 2022 की क्या है विशेषता?
श्रीराम समस्त जीव-जगत को प्रकाश से भर देते है–गिरीश्वर मिश्र.
बाबा ज्ञान व तर्क की अद्भुत शक्ति से संपन्न बहुभाषाविद थे–कृष्ण प्रताप सिंह.
बाबा की केदार से राहुल तक की यात्रा सनातनी रही-प्रो. जयकांत सिंह जय।