Raghunathpur: पैक्स उपचुनाव को लेकर तैयारियां पूरी
11 को सामग्री वितरण व 12 को चुनाव के बाद मतों की गिनती
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के मैरवा प्रखंड अन्तर्गत बडुआ पंचायत में पैक्स उपचुनाव की तैयारीयां प्रखंड स्तर पर पूरी कर ली गई है।
निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि प्रखंड के एकमात्र पंचायत बडुआ के लिए पैक्स चुनाव को लेकर 11 अप्रैल को प्रखंड कार्यालय परिसर में बने पंचायत समिति सभागार से
मतदान दल के कर्मियों और पीसीसीपी को सामग्री वितरण किया जायेगा। इसके लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति आदि सभी प्रकार की तैयारी पुरी कर ली गई है।
इस चुनाव के लिए 5 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहा 12 अप्रैल को सुबह 8 बजे से 4:30 बजे तक मतदान कराए जाएंगे 12 अप्रैल को ही चुनाव समाप्ति के पश्चात प्रखंड कार्यालय पर मतगणना भी सम्पन्न कर लिए जाएंगे।
बताया जा रहा है कि अध्यक्ष पद के लिए कुल 4 प्रत्यशी मैदान में है वही कार्यकारिणी सदस्य पद पर सामान्य कोटि में 13 प्रत्याशी, अनुसूचित जाति/जनजाति कोटि में 6 प्रत्याशी, अतिपिछड़ा वर्ग कोटि में 6 प्रत्याशी मैदान में हैं तथा पिछड़ा वर्ग कोटि में एक प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए है।
यह भी पढ़े
10 अप्रैल ? श्री रामनवमी : चैत्र शुक्ल नवमी / श्रीराम जन्मोत्सव
मैरवा में राम की निकली भव्य सवारी
आपराधिक प्रक्रिया पहचान विधेयक 2022 की क्या है विशेषता?
श्रीराम समस्त जीव-जगत को प्रकाश से भर देते है–गिरीश्वर मिश्र.
बाबा ज्ञान व तर्क की अद्भुत शक्ति से संपन्न बहुभाषाविद थे–कृष्ण प्रताप सिंह.
बाबा की केदार से राहुल तक की यात्रा सनातनी रही-प्रो. जयकांत सिंह जय।