आमी में माँ अम्बिका का हुआ विशेष पूजन व श्रृंगार
# काल रात्रि स्वरूपा माँ अम्बिका का सांध्यकालीन नौ रूपो का श्रृंगार हुआ
संध्या कालीन माँ के आरती में हजारों भक्तों ने माँ का दिव्य स्वरूप का दर्शन किया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा । सारण के आमी मे स्थित भारत के इकलौते सिद्ध पीठ मे आश्विन और चैत्र नवरात्रि मे माॅ अम्बिका के अलग अलग नौ स्वरूपों का संध्या काल में विशेष शश्रंगार होता है।काल रात्रिस्वरूपा मां अम्बिका के संध्याकालीन आरती के सोलह श्रृंगार हुआ रात्रि मे हजारो भक्तो ने माॅ के दिव्य स्वरूप का दर्शन कर आरती मे भक्ति भाव सो विभोर हो अद्भुत नजारा देखे।
आरती के बाद वैदिक स्तुति व पुष्पाजली मंदिर की सभी पूजारियों ने सामूहिकरूप से की ।आरती के बाद उपस्थित जन शैलाब के दर्शन के लिए गर्भ गृह के ग्रिल को खोल दिया गया सबों ने मय्था टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किए और प्रसाद ग्रहण कर घर गये।अष्टमी तिथि के प्रवेश से शुक्रवार को ही 12 बजे रात्रि के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साॅथ निशा पूजन शुरू हुआ।निशा पूजा के समय भी सैकड़ों भक्त उपस्थित रहते हुए भक्ति रस में सराबोर दिखे।
अष्टमी और नवमी को मां अम्बिका के दर्शन हेतु सुबह से ही भक्तो की भीर दिखी राम लला और लक्षमण को हनुमान जी साथ लाईन मे लगकर मां अम्बिका का दर्शन करना पड़ा
यह भी पढ़े
शोभायात्रा रद्द:पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम शोभायात्रा के रद्द होने से रामभक्त मायुस
अखंड अष्टयाम को लेकर निकला कलश यात्रा
Raghunathpur: पैक्स उपचुनाव को लेकर तैयारियां पूरी