सिधवलिया की खबरें : रामनवमी के शुभ अवसर पर निकला जुलूस, जयश्री राम के नारे गूंजा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखण्ड के विभिन्न जगहों से रामनवमी के शुभ अवसर पर जुलूस निकाल श्री राम के नारे लगाए गए । प्रखण्ड के झझवां स्थित नेटुआ बाबा के मन्दिर से राम सीता लक्ष्मण की झाँकी निकाल श्रीराम के जयकारे लगाए गए। वहीं, हसनपुर कालीस्थान तथा सलेमपुर मठिया से भी राम की झांकी निकालकर कई गांवों में जुलूस निकाल श्रीराम के नारे लगाए गए। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बुचेयाँ गाँव से भी रमनवमी के शुभ अवसर पर जुलूस निकालकर झाँकियां भी निकाली गई।
जुलूस के साथ डीजे, हाथी, घोड़े सहित बैंड शोभा बढ़ा रहे थे। जुलूस रामजानकी मठिया, कविराज टोला, रेलवे ढाला, बुचेयाँ मठिया व कलीटोला, तथा सिधवलिया बाजार होकर पुनः बुचेया में पहुँचा। जुलूस में श्रीराम तथा सीता की झाँकियां शोभा बढ़ा रही थी।श्री राम के जयकारे से पूरा क्षेत्र राममय हो गया था। मौके पर,रंजन, राजन कुमार सिंह, नवनीत पांडेय, शशि सिंह,अमित, जितेश, सहित सैकड़ों रामभक्त शामिल थे ।
दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक शराबी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिशनपुरा बाजार से दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक शराबी रितेश कुमार को गिर hफ्तार किया। गिरफ्तार शराबी के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया।
आग लगने से एक दर्जन आवासीय घर जलकर राख
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के दो गांवो में शनिवार की रात में लगी आग में एक दर्जन आवासीय घर जलकर राख हो गए ।अग्नि पीड़ित परिवारों में अमरपुरा के शिवदत्त महतो ,मनोज महतो, परशुराम महतो, देवदत्त महतो, जनकधारी महतो, खजांची महतो, मोदल महतो और डुमरिया के राम जन्म राय ,कृष्णा राय, वीरेंद्र साहनी, राजेश राय और उमा देवी है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि अमरपुरा के ग्रामीण अन्य दिनों की भांति शनिवार को भी खाना खाकर सो रहे थे ।इसी दौरान अचानक घर से आग की लपटें निकलनी शुरू हो गयी।ग्रामीण जब तक रात में जग कर आग से बचाव करते तब तक आग की लपटें चारों तरफ तेज गति से फैल गई ।देखते ही देखते धू-धू कर एक दर्जन आवासीय घर जलकर राख हो गए ।इस अगलगी में कपड़ा बर्तन आनाज, नगदी सहित पांच लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख होने की सूचना है। अगलगी की घटना के बाद अंचल कार्यालय द्वारा तत्काल अग्नि पीड़ित परिवारों की सूची तैयार कर रविवार को अग्नि पीड़ित सभी 12 परिवारों को प्लास्टिक वितरित की गई। प्लास्टिक वितरण अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार ने किया ।सीओ ने बताया कि कल सोमवार को सभी अग्नि पीड़ित परिवारों को अंचल कार्यालय द्वारा तत्काल चेक के माध्यम से राशि का भुगतान किया जाएगा ।
सड़क दुर्घटना में एक नव वर्षीय बच्ची की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मठिया एनएच 27 पर रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक नव वर्षीय बच्ची की मौत घटना स्थल पर हो गयी ।मृत बच्ची कुंड सुपौली के परमानंद साह की पुत्री पूजा कुमारी थी।घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि नव वर्षीय बच्ची कुछ ही दिनों पूर्व अपने घर कुंड सुपौली से अपने मौसी के घर कल्याणपुर मठिया गयी थी।रविवार को अपने रिश्तेदार के बथान से घर लौट रही थी ।तबतक बिपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने ठोकर मार दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी।बताते चले मृतका के घर और बथान के बीच एन एक 27 है।जिसे पार करने के क्रम में सड़क दुर्घटना घटित हुई है।घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।घटना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही पुलिस ने तत्काल ट्रक को जब्त भी लिया है।ट्रक चालक फरार बताया जाता है।घटना के बाद मृतका के रिश्तेदार मौसा नयन साह के साथ परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा मठिया में रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई ।जबकि बाइक पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।जिसे प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पीएमसीएच पटना रख दिया ।घटना रविवार दोपहर की है ।घटना के संबंध में बताया जाता है सारण जिला अमनौर के तीन व्यक्ति एक ही बाइक पर सवार होकर राम नवमी को लेकर थावे दुर्गा मंदिर जा रहे थे ।इसी दौरान पीछे से आगे अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी जिससे बाइक पर सवार एक युवक की मौत घटना स्थल पर हो गयी।मृतक अमनौर का रहने वाला था।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा की मृतक का नाम विकास कुमार गुप्ता है।जो सारण जिला भेल्दी थाना फरीदाहा गांव का रहने वाला था।जिसका उम्र 25 वर्ष के करीब है।
यह भी पढ़े
देवरिया हसुलाही में विद्यालय में रामजन्मोत्सव के उपलक्ष्य में क्विज का आयोजन
आमी में माँ अम्बिका का हुआ विशेष पूजन व श्रृंगार
सुख-समृद्धि की कामना के साथ श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ संपन्न