बड़हरिया के सावना मठिया गांव में नवनिर्मित मंदिर में राम दरबार की हुई प्राणप्रतिष्ठा
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के सावना मठिया गांव स्थित डिप्टी सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस शहीद जगदीश कुंवर की याद मेंखास नवनिर्मित रामजानकी मंदिर में रविवार को भगवान राम,माता जानकी ,भ्राता लक्ष्मण और रामभक्त हनुमान जी की मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा हुई।
आचार्य पं धनंजय मिश्र एवं पं राकेश तिवारी की मंडली द्वारा पूरे वैदिक रीति रिवाज एवं विधि विधान के साथ इन मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा करायी गई । सुबह दस बजे से प्रारम्भ प्राण प्रतिष्ठा हेतु पूजा,हवन आदि नियम एवं विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शाम चार बजे तक चला तब जाकर प्राण प्रतिष्ठा पूजा सम्पन्न हुई।
वहीं मुख्य यजमान हरेराम सिंह और उनकी पत्नी देवांती कुंवर ने बताया कि शहीद जगदीश कुंवर के स्मरण को ताजा रखने के लिए रामजानकी मंदिर में राम दरबार की मूर्तियों की रविवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्राणप्रतिष्ठा करायी गयी।
बनारस से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम,मां सीता, भ्राता लक्ष्मण और हनुमान जी की संगमरमर की प्रतिमाओं लाकर स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस मौके पर आचार्य रामजी तिवारी, आचार्य शुकदेव तिवारी और आचार्य श्यामबाबू मिश्र के अलावे इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह,मुखिया पिंकी देवी, मुखियापति अभय सिंह, रामनाथ सिंह,अशोक सिंह,प्रदीप भारती, सुरेश सिंह,नागेंद्र सिंह, लीला सिंह,तारा सिंह,रंजू सिंह, रंजन कुशवाहा सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।
श्रद्धालुओं के जय श्रीराम के नारों से पूरा परिक्षेत्र भक्तिमय हो गया।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : रामनवमी के शुभ अवसर पर निकला जुलूस, जयश्री राम के नारे गूंजा
नवादा मठ पर बने रामजानकी मंदिर में हुआ प्राण प्रतिष्ठा
देवरिया हसुलाही में विद्यालय में रामजन्मोत्सव के उपलक्ष्य में क्विज का आयोजन
मशरक की खबरें : रामनवमी पूजा को लेकर मशरक में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च