निगरानी विभाग की एसयूवी की टीम जेल AIG के ठिकानों पर छापेमारी
श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚ स्टेट डेस्कः
बिहार राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहाँ निगरानी विभाग की एसयूवी की टीम जेल AIG के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जेल के AIG रूपक कुमार के पटना स्थित आवास और ऑफिस पर निगरानी की टीम तलाशी ले रही है।
AIG रूपक कुमार के खिलाफ 10 अप्रैल को आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ था। जिसके बाद SVU ने यह कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक काली कमाई को लेकर सहायक जेल महानिरीक्षक काफी दिनों से चर्चा में थे।
आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज होने के बाद निगरानी को काली कमाई के सबूत मिले हैं। बताया जा रहा है कि छापेमारी में टीम ने काफी कैश बरामद किया है जिसकी गिनती चल रही है।
अगर आपसे भी कोई रिश्वत की मांग करता है तो आप निगरानी विभाग के नंबर 0612-2215344,2232630,
0612- 2232704(फैक्स)
मोबाईल नंबर7765953262
email –
[email protected]
कार्यालय पता
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो बिहार -06 सर्कुलर रोड पटना 800001,
कार्यालय पता
निगरानी विभाग ,सूचना भवन,चौथी मंजिल, बेली रोड पटना 800015 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े.
रघुनाथपुर के संठी में गाजे बाजे के साथ निकाली गई मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की शोभायात्रा
उप डाकघर में बेटियों के नाम पर लगवाएं जा रहे पौधे
बड़हरिया के सावना मठिया गांव में नवनिर्मित मंदिर में राम दरबार की हुई प्राणप्रतिष्ठा
सुख-समृद्धि की कामना के साथ श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ संपन्न
मशरक की खबरें : रामनवमी पूजा को लेकर मशरक में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च