पैक्स चुनाव के लिए मतदान सामग्री का हुआ वितरण
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड में पांच पैक्स अध्यक्ष के लिए मंगलवार को चुनाव के लिए मतदान निर्धारित है।इसको लेकर सोमवार को एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में मतदान के लिए मतदानकर्मियों के बीच सामग्री का वितरण किया गया।जिसमें प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सह एआरओ जितेंद्र कुमार ने मतदान कर्मियों को सामग्री देकर मतदान केंद्र के लिए रवाना किया।
इस संबंध में बीडीओ सह आरओ डॉ.कुंदन ने बताया कि पांच पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा।जिसमें मोरा पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार,महमदा पैक्स के अध्यक्ष के लिए तीन उम्मीदवार, कौड़िया पैक्स से अध्यक्ष के लिए चार उम्मीदवार,सोंधानी पैक्स के अध्यक्ष के दो व महमदपुर पैक्स के अध्यक्ष के लिए दो उम्मीदवार मैदान में है।
पांचों पैक्स में मतदान के लिए 19 मतदान केंद्र बनाए गए है।जिसमे महमदपुर पैक्स के लिए कन्या मध्य विद्यालय महमदपुर में चार मतदान केंद्र,मोरा पैक्स के लिए मध्य विद्यालय मोरा में चार,सोंधानी पैक्स के लिए संस्कृ त मध्य विद्यालय सोंधानी में चार मतदान केंद्र ,कौड़िया पैक्स के लिए कौड़िया मध्य विद्यालय में तीन मतदान केंद्र और महमदा पैक्स के लिए मध्य विद्यालय महमदा में चार मतदान केंद्र बनाए गए है।
मोरा पैक्स के लिए 1535 मतदाता,महमदपुर में 1531,सोंधानी में 1426,कौड़िया में 1135 और महमदा पैक्स में 1470 मतदाता मतदान में भाग लेंगे।चुनाव को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए 06 मजिस्ट्रेट बनाए है।जिसमे दो मजिस्ट्रेट सोंधानी में तैनात किए गए है।मतदान सुबह में 7:00 से 4:30 बजे तक किया जाएगा। मंगलवार को ही शाम 6 बजे से एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में मतों की गिनती की जाएगी।
यह भी पढ़े
कस्तूरबा गांधी की 153 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई
बालू के विवाद में मां-बेटे को पीट-पीटकर किया अधमरा,एक की मौत.
अवैध सड़क निर्माण के लिए जबर्दस्ती घर तोड़कर गिराया
गायब पति की खोजबीन के लिए दर दर की ठोकरे खा रही हैं पत्नी