Breaking

भगवानपुर हाट बीडीओ के किया औचक निरीक्षण‚ अनुपस्थित पाए गए कई शिक्षक

भगवानपुर हाट बीडीओ के किया औचक निरीक्षण‚ अनुपस्थित पाए गए कई शिक्षक
प्रपत्र क गठित कर चयनमुक्त करने की होगी कारवाई
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

सीवान जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. कुंदन द्वारा पिछले दिनों प्रखण्ड क्षेत्र के कई विद्यालयों में किये गए औचक निरीक्षण में कई शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। कई स्कूलों जब उपस्थिति पंजी में सीएल चढ़ा था लेकिन संबंधित शिक्षक का सीएल का आवेदन नही था।

इससे यह साफ जाहिर होता है कि प्रधानाध्यापक के मिली भगत से यह गोरख धंधा चल रहा है। इस मामले में बीडीओ ने सम्बन्धित प्रधानाध्यापक से भी स्पस्टीकरण पूछा है। बी डी ओ डॉ. कुंदन ने बताया कि मध्य विद्यालय मोरा के तीन नियोजित प्रखण्ड शिक्षक कुमारी वीणा गोस्वामी, निर्मला कुमारी तथा विमल कुमार गुप्ता छह दिनों से बिना सूचना के अनुपस्थित मिले।

कन्या मध्य विद्यालय महम्मदपुर के प्रखण्ड नियोजित  शिक्षक शौकत अली तीन दिनों से बिना सूचना के स्कूल से गायब पाए गए। मध्य विद्यालय कौड़िया के दो शिक्षक दमयंती कुमारी तथा सोनी कुमारी -2 दो दिनों से बिना सूचना के अनुपस्थित थी। इसी विद्यालय में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 128 पर कम बच्चो की उपस्थिति के बाद अधिक का हाजरी बना पाया गया।

मात्र 13 बच्चे उपस्थित थे जबकि 30 की हाजरी बनी थी। इसपर सेविका सविना खातून तथा सहायिका शारदा देवी से स्पष्टीकरण पूछा गया है। इन मामलों में प्रधानाध्यापक व संबंधित शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है।

उन्होंने कहा कि स्पष्टीकरण संतोषजनक जबाब नहीं होने पर सभी के विरुद्ध प्रपत्र क गठित कर सभी की अनुपस्थिति सेवा पुस्त में दर्ज की जाएगी। साथ हीं इन्हें चयनमुक्त करने की अनुशंसा की जाएगी। बीडीओ के निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़े

कस्तूरबा गांधी की 153 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई

बालू के विवाद में मां-बेटे को पीट-पीटकर किया अधमरा,एक की मौत.

अवैध सड़क निर्माण के लिए जबर्दस्ती घर तोड़कर गिराया

गायब पति की खोजबीन के लिए दर दर की ठोकरे खा रही हैं पत्नी

Leave a Reply

error: Content is protected !!