Raghunathpur: पैक्स उपचुनाव को लेकर मतदान कर्मियों के बीच सामग्री का वितरण
12 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए मतदान कर्मी पहुंचे बूथों पर
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के बडुआ पंचायत में 12 अप्रैल दिन मंगलवार को होने वाले पैक्स उपचुनाव को लेकर सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में मतदान कर्मियों के बीच चुनाव से संबंधित सामग्री का वितरण किया गया।
श्री कुमार ने बताया कि एक पंचायत के लिए 5 बूथ केंद्र बनाए गए हैं जहा 12 अप्रैल को सुबह 8 बजे से 4:30 बजे तक मतदान कराए जाएंगे। 12 अप्रैल को संध्या के समय प्रखंड कार्यालय पर ही मतगणना भी सम्पन्न कर लिए जाएंगे।
चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों के बीच चुनाव से संबंधित सभी प्रपत्रों के साथ राशि का वितरण किया गया। उपचुनाव को शांतिपूर्ण व सुरक्षा के बीच संपन्न कराने के लिए पुलिस व मजिस्ट्रेट की तैनाती करने के साथ ही चुनाव से संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
यह भी पढ़े
गर्भवती महिलाओं हीटवेव से बचें, शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें
नवजात शिशुओं के सुरक्षित एवं रखरखाव से संबंधित संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन
ज्योतिराव फुले अनगिनत लोगों के लिए हैं आशा के स्रोत–पीएम मोदी.