यूजी-पीजी रिजल्ट्स गड़बड़ी को लेकर एआईएसएफ ने किया प्रर्दशन
परीक्षा नियंत्रक अनिल कुमार सिंह से मिला छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
एआईएसएफ सारण जिला परिषद के बैनर तले विभिन्न महाविद्यालयों से आए छात्र-छात्रा जेपी विश्वविद्यालय परिसर के गेट पर जमकर बवाल काटा। जिसका नेतृत्व एआईएसएफ सारण जिला सचिव अमित नयन ने किया। छात्र समस्याओं से अवगत कराते हुए जिला सचिव ने कहा कि पीजी प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम आने के पूर्व छात्रों को द्वितीय सेमेस्टर में प्रवेश कराकर इंटरनल एग्जाम पीजी डिपार्टमेंट द्वारा लिया गया।
इंटरनल एग्जाम समाप्त होने के बाद कुछ दिन बाद फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट प्रकाशित किया जाता है जिसमें कोई छात्र छात्राओं को फेल और प्रमोट दिखाया गया है। हालांकि अंकपत्र अभी तक किसी छात्र छात्रा को नहीं मिला है। साथ ही साथ यू जी के 1922 सेशन के फर्स्ट ईयर एग्जामिनेशन में अधिकतर छात्र छात्राओं को एग्जामिनेशन कॉपी में अच्छे से लिखने के बावजूद फेल और प्रमोट किया गया है।
छात्रों की विभिन्न समस्याओं में यूजी और पीजी छात्रों को जबरन फेल कराने को लेकर छात्रों का जमकर आक्रोश देखने को मिला। जिला सचिव अमित नयन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल परीक्षा नियंत्रक डाक्टर अनिल कुमार सिंह सिंह से मुलाकात की। परीक्षा नियंत्रक अनिल कुमार सिंह से अंकपत्र मांगा। जिसे परीक्षा नियंत्रक महोदय ने कुछ दिनों में छात्रों को उपलब्ध होने की बात कही।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के माध्यम से से अंकपत्र छात्रों के पास बहुत जल्द पहुंच जाएगा। छात्रों की समस्याओं का समाधान विवि प्रशासन द्वारा शीघ्र किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में एआईएसएफ जिला सचिव अमित नयन, जगदम कॉलेज के संयोजक धीरज कुमार सिंह, छात्र नेत्री सोनाली सिंह, गुंजा सिंह, गणेश कुमार सिंह,अंकुश कुमार पाठक, निधि ,पूजा, राकेश मोहन, अनिकेत कुमार, सलमान, रहमत अली, विपिन कुमार गिरी, राजेश गिरी आदि थे।
यह भी पढ़े
चमकी-बुखार का अलार्म!बच्चों को फिर अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है.
धरती पर कार्बन उत्सर्जन व उसके दुष्प्रभावों को कम किया जा सकता है,कैसे?
रामनवमी पर दिल्ली से लेकर बंगाल तक भड़की हिंसा,कई जगह धारा 144 लागू.
फिजा में राम थे और आस्था निहाल.