Breaking

शोभायात्रा में विवाद में पुलिस ने उपद्रवियों पर किया मामला दर्ज, एक की गिरफ्तारी

शोभायात्रा में विवाद में पुलिस ने उपद्रवियों पर किया मामला दर्ज, एक की गिरफ्तारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के शेखपुरा में रविवार को शोभायात्रा के दौरान रास्ते को लेकर उत्पन्न विवाद के बाद प्रशासन सख्त हो चुका है। वैसे शेखपुरा में शांति और सौहार्द के निमित्त पुलिस कैंप कर रही है। बता दें कि थाना क्षेत्र के गिरधरपुर से रामनवमी को लेकर जब शोभायात्रा शेखपुरा में पहुंची तो दूसरे पक्ष ने जुलूस के गुजरने पर आपत्ति जताया था।

उसके बाद दोनों पक्षों में विवाद को देखते हुए बीडीओ,सीओ,थानाध्यक्ष आदि शेखपुरा पहुंचकर मामले के नियंत्रित किया था । तत्पश्चात एसडीपीओ जीतेंद्र पांडेय और एडीएम रमण सिन्हा भी शेखपुरा पहुंचे थे। रविवार की रात में डीएम अमित कुमार पांडेय और एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने घटनास्थल का जायजा लिया और पदाधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

वहीं सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव के आवेदन पर बड़हरिया थाने में जुलूस में शामिल 25 लोगों को नामजद करते हुए उपद्रव करने का मामला दर्ज कराया है। साथ ही,50 अज्ञात के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है।

इस मामले में पुलिस ने सीओ अनिल श्रीवास्तव के आवेदन पर रसूलपुर पंचायत के विभिन्न गांवों के 25 लोगों को नामजद किया है। जिनमें राजू प्रसाद, अंगद कुमार, भोला भगत,ध्रुव प्रसाद, रवींद्र कुमार, सोनू शर्मा, पप्पू पर्वत, उपेंद्र मांझी, शैलेश भारती,शशि कुमार, बबन शर्मा, नागेंद्र गिरी, जट्टा गिरि,बाल्मीकि शर्मा, दीपक सिंह,शैलेश भगत,उमेश प्रसाद, सुनील सिंह, परमेश्वर कुमार आदि शामिल हैं।

थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि नामजद लोगों के खिलाफ रुट चार्ट के उल्लंघन करने,पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की करने, प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करने आदि के मामले हैं।

वहीं पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के गिरधरपुर से शशि कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं विश्वहिंदू परिषद के जिला सह मंत्री परमेश्वर कुशवाहा का कहना है कि जुलूस निर्धारित रुट से निकलना था। लेकिन प्रशासन ने उनकी नहीं सुनी। मामला दर्ज होने के बाद अधिकांश घर छोड़ फरार हैं,पुलिस छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़े

बेगूसराय में 13 अप्रैल को होने वाले रैली में सारण से भी हजारों शिक्षक होंगे शामिल

शिक्षक संघ बिहार जिला नवादा का कुमार देवेन्द्र बने जिलाध्यक्ष

बीजेपी स्थापना दिवस पर शुरू किया समाजिक न्याय पखवाडा

Raghunathpur: दहेज के लिए महिला की हत्या कर शव को किया गायब

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!