हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा को ले निकाली गई कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बसंतपुर प्रखंड के सूर्यपुरा पूर्व टोला में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में अनुमत प्राण प्रतिष्ठा को ले, चार दिवसीय महायज्ञ के लिए मंगलवार को
501 कवारियो द्वारा कलश यात्रा में भाग लिया ।
कलश यात्रा आचार्य पंडित शिव मंगल मिश्र के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद हाथी, घोड़ा, बैंड बाजा के साथ कलश यात्रा बसंतपुर कबीर कुंज, गंगा बाबा के पोखरे के पास पहुंचा, जहा मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरकर कलश यात्रा यज्ञ मंडप के तरफ रवाना हुआ ।
आचार्य जी ने बताया कि यज्ञ में यजमान के रूप में अनूप तिवारी जी है, तथा ग्रामीणों के सहयोग से यह पुनीत कार्य कराया जा रहा है । कलश यात्रा यज्ञ मंडप में पहुंचते ही पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, मंडप पूजन के बाद 24 घंटे का अखंड अष्टजाम शुरू हो गया जो बुधवार को संपन्न होने पर प्राण प्रतिष्ठा के
लिय प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी ।
कलश यात्रा में अवध बिहारी सिंह, टुनटुन प्रसाद, बबन सिंह, नीरज कुमार, अनूप तिवारी, विजय सिंह, पारसमिश्र, रंगलाल महतो, राम बाबू राय, मनीष कुमार,
आदि मौजूद थे ।
यह भी पढ़े
बड़हरिया में दो देसी कट्टा और एक दर्जन गोली के साथ दो युवक गिरफ्तार
शोभायात्रा में विवाद में पुलिस ने उपद्रवियों पर किया मामला दर्ज, एक की गिरफ्तारी
Raghunathpur: रामचरितमानस नवाह परायण पाठ का हवन व कन्या पूजन के साथ समापन
बेगूसराय में 13 अप्रैल को होने वाले रैली में सारण से भी हजारों शिक्षक होंगे शामिल