Breaking

शिक्षक नसीम के प्रयास से नगरा के बीडीसी द्वारा विद्यालय में उपलब्ध कराया “पुस्तकों का सेट”

शिक्षक नसीम के प्रयास से नगरा के बीडीसी द्वारा विद्यालय में उपलब्ध कराया “पुस्तकों का सेट”

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)


पुस्तक और छात्र – छात्राएं दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू है। वर्तमान में लोग वास्तविकता से दूर कल्पनाशीलता की ओर भाग रहें है जबकि हम सभी जानते है कि कल्पनाशीलता की जीवन क्षणिक भर में बदल जाता है। कल्पनाशीलता से दूर वास्तविकता से जुड़े रहने के लिए छात्र-छात्राओं को पुस्तकों से दोस्ती करनी होगी।उक्त बातें नगरा प्रखंड स्थित बी बी राम उच्च विद्यालय नगरा सारण के राजकीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक नसीम अख्तर ने कहा।
ज्ञातव्य हो कि शिक्षक नसीम अख्तर के प्रयास से विद्यालय को नगरा प्रखंड के बीडीसी श्री नीरज प्रसाद ने छात्रहित एवम् विद्यालय हित में कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के छात्र – छात्राओँ हेतु विज्ञान के सभी विषयों की अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकें प्रदान की है। अंग्रेज़ी माध्यम की पुस्तकों की सहायता से छात्र- छात्राएं विषयगत अंग्रेज़ी टर्मिनोलॉजी को भी जान पाएंगे।

नव निर्वाचित बीडीसी ने छात्र -छात्राओं को पुस्तक से दोस्ती कर आदर्श छात्र/ छात्रा बनकर अपनी पहचान समाज में बनाने की बात कही। उन्होंने श्री अख़्तर द्वारा इस प्रयास की काफी सराहना की और भविष्य में शैक्षिक सहायता देने हेतु भरोसा दिया।

श्री अख़्तर ने बीडीसी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कृतार्थ हेतु विद्यालय आपका कृतज्ञ रहेगा तथा छात्र – छात्राएं आपके लिए ऋणी रहेंगे। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार द्विवेदी, मणिकांत तिवारी, राजीव कुमार चौधरी, विष्णु कुमार, निहालकुमार,कुमारी ममता, विजया कुमारी, अख़्तर जहां खानम, अनिल कुमार राम, नौशाद अहमद विजया कुमारी, सोनू कुमार आदि समस्त शिक्षक उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण से कैसे मिलेगा निजात?

अब एक साथ दो डिग्री हासिल कर सकेंगे छात्र–यूजीसी चेयरमैन.

जेएनयू में पूजा के विरोध से बिगड़ा माहौल–विवि प्रशासन.

सिसवन की खबरें ः अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट में तीन लोग घायल

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!