रघुनाथपुर में बढ़ती महंगाई के विरोध में माले ने किया प्रदर्शन. बीडीओ को तीन सूत्री मांगों का समर्थन सौपा

रघुनाथपुर में बढ़ती महंगाई के विरोध में माले ने किया प्रदर्शन. बीडीओ को तीन सूत्री मांगों का समर्थन सौपा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

डबल इंजन की सरकार में डबल महंगाई: माले

बन्दर के आतंक से सहमे हरनाथपुर वासी.बीस दिनों में एक दर्जन लोगों को कर चुका है घायल.

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

डबल इंजन वाली सरकार में बेतहाशा बढ़ती महंगाई के जिम्मेदार नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार की सरकार के खिलाफ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी भाकपा माले की प्रखण्ड कमेटी रघुनाथपुर ने प्रखण्ड सचिव सत्येंद्र राम के नेतृत्व में बुधवार को विरोध मार्च निकाला गया.विरोध मार्च में जनमानस की विभिन्न समस्याओं को उजागर किया गया।
डीजल,पेट्रोल,रसोई गैस के बढ़ते मूल्यों पर रोक लगाने,मनरेगा मजदूरों को दो सौ दिन का काम देने और दैनिक भत्ता 600 रुपया किए जाने एवं जलजीवन हरियाली व धार्मिक न्यास बोर्ड के तहत गरीबो को उजाड़ने से पहले बसाने जैसे ज्वलन्त तीन सूत्री मांगों का समर्थन पत्र स्थानीय प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को माले नेताओ ने सौंपा।माले नेताओ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में डबल महंगाई की मार झेल रही है देश की जनता।
मौके पर प्रखण्ड कमिटी सदस्य नथुन पटेल,गुलमहम्मद नट,जिलापरिषद सदस्य मनोज बैठा,राजेश प्रसाद,ददन पासवान,जमादार पाण्डेय,अजय साह, कृष्णा गुप्ता सहित दर्जनों माले समर्थक थे।

रघुनाथपुर प्रखंड के हरनाथपुर गांव में एक पागल बन्दर के आतंक से ग्रामवासी काफी डरे व सहमे हुए हैं.पिछले बीस दिनों में करीब एक दर्जन राहगीर व ग्रामीणों को काटकर जख्मी कर चुका है.आज बुधवार की सुबह आठ बजे के करीब में 62 वर्षीय सुदामा राम ने अपने घर के पास चापाकल पर हाथ पैर धो रहे थे। उसी दौरान पागल बन्दर ने उनके पैर में काट कर जख्मी कर दिया.जिसके बाद परिजनो ने रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल लाकर इलाज कराया.बन्दर के हमले से घायल होने वालों में गभीरार निवासी शिवजी सिंह,अमरजीत राम
वगैरह लोगो का नाम शामिल है।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!