पंचायत समिति की बैठक में प्रखंड प्रमुख मनोज सिंह ने की बड़ी घोषणा.तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा भवन
पक्ष व विपक्ष के सभी सदस्यों को दिया जायेगा बराबर का काम.भ्र्ष्टाचार से दूर रहने की प्रमुख ने दी नसीहत
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
रघुनाथपुर प्रखण्ड परिसर स्थित पंचायत समिति सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखण्ड प्रमुख मनोज सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें सभी सोलहो पंचायत के माननीय मुखीयागण,सभी बीडीसी सदस्य सहित सभी विभागों के प्रधान मौजूद रहे.सर्वप्रथम प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार,उपप्रमुख रोहित कुमार,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ•नरेन्द्र पाठक सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया.विपक्षी दलों के बीडीसी सदस्यों के कुछ कहने से पहले ही प्रमुख मनोज सिंह ने एक ऐसी बड़ी घोषणा कर दी जिससे तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार गूंज उठा।
प्रमुख श्री सिंह ने बताया कि मेरे कार्यकाल में पक्ष व विपक्ष के सभी 22 सदस्यों को बिना किसी भेदभाव के बराबर काम/योजनाए दी जाएंगी।साथ ही सभी विभागों के प्रधानों व जनप्रतिनिधियों को भ्र्ष्टाचार से दूर रहने की नसीहत दी।