विभिन्न ट्रेनों के ठहराव व समपार पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर रेल मंत्री से मिली सांसद
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, सीवान (बिहार)
सीवान संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती कविता देवी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर अपने संसदीय क्षेत्र में विभिन्न ट्रेनों के ठहराव तथा सिसवन ढाला समपार संख्या 91 पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए पत्र सौंपा। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि सिसवन ढाला समपार संख्या 91 पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए 2020 में ही सरकार द्वारा स्वीकृति दी गई थी जिसका कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ है।
जिस पर तत्काल कार्य शुरू करने की जरूरत है क्योंकि यह निर्माण जनहित में अति आवश्यक कार्य है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान सिवान से गुजरने वाली रेलगाड़ियों के परिचालन व ठहराव में बदलाव किया गया था जिससे आम यात्रियों को यात्रा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसको यथावत करने की आवश्यकता है।
उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से मौर्य एक्सप्रेस व बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस का ठहराव जीरादेई स्टेशन पर, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का ठहराव दुरौंधा एवं मैरवा स्टेशन पर, गोरखपुर से पटना के लिए प्रतिदिन मेमू, डीएमयू जैसी दैनिक सवारी गाड़ी का परिचालन कराने, हमसफर एक्सप्रेस का सीवान जंक्शन पर ठहराव कराने के साथ ही वाराणसी मंडल के मांझी-लार रोड नई रेल लाइन परियोजना के तहत लंबित नई रेल लाइन का निर्माण कार्य शुरू कराने तथा सीवान शहर से रेट पॉइंट को हटाकर करछुई या चकरा हाल्ट पर स्थापित कराने का की मांग की है।
- यह भी पढ़े…..
- पंचायत समिति की बैठक में प्रखंड प्रमुख मनोज सिंह ने की बड़ी घोषणा.तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा भवन
- गांधी से बापू तक का सफर अप्रैल 1917 में शुरू हुआ, जिसका पहला स्टेशन चंपारण था,कैसे?
- आ गया मासूमों की मौत का भयावह मौसम!
- रघुनाथपुर-सिसवन मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
- उपचुनाव:तीन बार हुए री काउंटिंग में 1 वोट से जीतकर ज्ञानती देवी बनी बडुआ की पैक्स अध्यक्ष