बन्दर के आतंक से सहमे हरनाथपुरवासी, बीस दिनों में एक दर्जन लोगों को कर चुका है घायल
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के हरनाथपुर गांव में एक पागल बन्दर के आतंक से ग्रामवासी काफी डरे व सहमे हुए हैं.पिछले बीस दिनों में करीब एक दर्जन राहगीर व ग्रामीणों को काटकर जख्मी कर चुका है.
आज बुधवार की सुबह आठ बजे के करीब में 62 वर्षीय सुदामा राम ने अपने घर के पास चापाकल पर हाथ पैर धो रहे थे।
उसी दौरान पागल बन्दर ने उनके पैर में काट कर जख्मी कर दिया.जिसके बाद परिजनो ने रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल लाकर इलाज कराया.
बन्दर के हमले से घायल होने वालों में गभीरार निवासी शिवजी सिंह,अमरजीत राम वगैरह लोगो का नाम शामिल है।
यह भी पढ़े
सारण जिला भूमिहार नेतृत्व से मुक्त हो गया है–राजेश्वर चौहान.
सरकारों की बुलडोजर नीति •••• फिर अदालतों का क्या काम•••?
सीवान जिले का नाम रोशन कर रही सूर्या भारद्वाज,कैसे?
साढ़े सात महीनों में 11 मामलों की सीबीआइ जांच के आदेश,कहाँ?
विभिन्न ट्रेनों के ठहराव व समपार पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर रेल मंत्री से मिली सांसद