एटीएम कार्ड बदलकर उच्चको ने खाता से चालीस हजार रुपया उड़ाया

 

एटीएम कार्ड बदलकर उच्चको ने खाता से चालीस हजार रुपया उड़ाया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिले के अमनौर कॉलेज रोड   स्थित एस बी आई एटीएम के पास से मंगलवार को उच्चको ने एक उपभोक्ता के एटियम बदलकर खाता से चालीस हजार चार सौ चौवालिस रुपया उड़ाया।पीड़ित उपभोक्ता अमनौर हनारायण निवासी लालजीत कुमार बताए जाते है।

इस मामले में पीढ़ित खाताधारी ने शाखा प्रवंधक व थाना में लिखित शिकायत दी है।इनका आरोप है कि  मंगलवार की दोपहर अपने पड़ोसी मोहमद शाहजाद नामक लड़का को अपना एटीएम देकर रूपये निकाल कर लाने के लिये भेजा था ।

जहां काॅलेज रोड स्थित एसबीआई एटीएम में शाहजाद ने रूपये निकालने से पहले वैलेन्स पता करने के लिये एटीएम इनसर्ट किया । जहां एटीएम से कोई रेसपोन्स नहीं मिलने पर पीछे खड़ा दो ब्यक्ति में एक ने कहा कि एटीएम गलत लगा रहे हो ।

वह एटीएम निकाल लिया । साथ ही  हांथ की सफाई दिखाते हुए दूसरा एटीएम थमाकर चलते बने । इसका पथा तब चला जब एटीएम पर लिखा हुआ नाम दूसरा था । भागे -भागे खाताधारी एसबीआई शाखा पहुंचा और प्रवंधक को अपनी आप बीती सुनाई । शाखा प्रवंधक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सबसे पहले एटीएम को लाॅक कर दिया । पर उच्चकों ने कई जगहों से दस -दस हजार करके लगभग 40 हजार से अधिक रूपये निकाल चुके थे ।

 

 

यह भी पढ़े

 लूटकांड के अप्राथमिक अभ्युक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा 

अधिकारियों ने पंचायत में चल रहे कार्य योजनाओं को जांच टीम के साथ किया निरीक्षण

मशरक की खबरें :  बेहतर कार्य  करने पर  एएनएम, आशा व सेविका हुई सम्मानित

बन्दर के आतंक से सहमे हरनाथपुरवासी, बीस दिनों में एक दर्जन लोगों को कर चुका है घायल

सारण जिला भूमिहार नेतृत्व से मुक्त हो गया है–राजेश्वर चौहान.

सरकारों की बुलडोजर नीति •••• फिर अदालतों का क्या काम•••?

Leave a Reply

error: Content is protected !!