भटवलिया में ग्राम सभा का किया गया आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के भटवालिया पंचायत भवन में गुरूवार को पंचायती राज विभाग के पत्रांक संख्या 3101/ दिनांक 1 अप्रैल 2022 से प्राप्त निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत 11 अप्रैल 2022 से 17 अप्रैल 2022 तक एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम आगामी 24 अप्रैल को भी आयोजित किया जाएगा। इस विशेष ग्रामसभा के माध्यम से ग्रामीणों को विशेष रुप से गरीबी को कम करने का कार्य, स्वास्थ्य जीवन एवं आरोग्य, शुद्ध जल एवं स्वच्छता, नवाचार और अवसंरचना, असमानता में कमी, सतत उपयोग एवं उत्पादन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बाल विवाह से रोकथाम, दहेज को रोकथाम के साथ ही पंचायत में विकास की गति को तेज रफ्तार देने के लिए ग्रामीणों को इसके बारे में जानकारी दी गई।
इस ग्राम सभा की अध्यक्षता मुखिया निभा देवी ने किया । मुखिया ने भी सरकार के द्वारा लाये जा रहे समाज के कार्य पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही। मौके पर पंचायत सचिव कलामुद्दीन अंसारी,
कार्यपालक सहायक सुभाष कुमार शर्मा, पप्पू राम, वार्ड सदस्य विजेंद्र कुशवाहा, वार्ड सदस्य सत्येंद्र साह , वार्ड सदस्य विजयंती देवी, समाजसेवी अनिल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रवि कुमार, कमलेश यादव, विक्रांत यादव, सहित सैकड़ों की संख्या में जीविका दीदी ने भी अपनी बातों को ग्राम सभा में रखा। उसके बाद मुखिया के धन्यवाद ज्ञापन के बाद ग्राम सभा को समाप्त किया गया।
यह भी पढ़े
सीवान के भटवलिया में बाबा साहेब की जयंती धूमधाम से मनाई गई
14 अप्रैल ? डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर विशेष
एसटीएफ की टीम ने अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की
‘बरतिया नेवान करिहे’ में Ritesh Pandey ने महिमा सिंह संग उड़ाया गर्दा- देखिए वीडियो