समरसता दिवस के रूप में भाजपा ने मनाया बाबा साहेब की जयंती
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के बाबा मैरेज हाँल महम्मदपुर में भीमराव डॉक्टर भीम राव अंबेडकर बाबा साहेब की जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया । आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि बाबा साहब का जीवन एव उनकी जीवनी प्रेरणादायीं है ।
बाबा साहब अपने पूरे जीवन काल मे समाज की बुराइयों से लड़ते रहे। समाज को एक सूत्र में बांधने का काम किया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने हमेशा से बाबा साहेब का विरोध किया।यंहा तक कि अम्बेडकर साहेब जव देश का पहला लोकसभा लड़ रहे थे तो उस समय कांग्रेस ने उनके खिलाफ प्रत्याशी लड़ाकर उनको हराने का काम किया।
आज जनता कांग्रेश को समाप्त कर रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि अम्बेडकर के नाम पर राजनीति करने वाले छोटे दलों ने भी सरकार में रहने के बाद भी कुछ नहीं किया केवल राजनीति किया।देश की जनता ने ऐसे दलों को भी किनारे कर दिया।
केवल भाजपा ही है जिसने बाबा साहेब के प्रतीक स्थलों को पांच तीर्थ बनाया । भाजपा बाबा साहेब के सपनो को साकार कर रही है।पूर्व विधायक श्री तिवारी ने बाबा साहेब के मुताबिक समरस समाज बनाने का संकल्प दोहराया। वही 23 अप्रैल 2022 को भोजपुर जिले के दुलौर जगदीशपुर में होने वाले 75 आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में स्व० बाबू वीर कुँवर सिंह के विजयोत्सव पर कार्यक्रम को लेकर बैकुण्ठपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने तैयारी को लेकर बैठक किया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री कार्यक्रम को संबोधित करेंगे । पूरे बिहार से भारतीय जनता पार्टी लाखो कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे । ये कार्यक्रम गिनिज बुक ऑफ ऑल रिकार्ड में शामिल होंगा ।
इस पूरे कार्यक्रम का भाजपा ने पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी को संयोजक बनाया है । इस कार्यक्रम में शुभनारायन सिंह,संजय सिंह, हेमंत कुशवाहा, शिवबालक कुशवाहा, चंदन सोनी, विनय यादव,तेजेश्वर मिश्र,गणेश सिंह अजय राय मदन राम सहित सभी लोग उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़े
सिधवलिया में धूममधाम से मनायी गयी बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती
सीवान के भटसिधवलिया की खबरें -गाड़ी का भाड़ा मांगे जाने पर दुकानदार ने गाड़ी चालक के साथ किया मारपीट वलिया में बाबा साहेब की जयंती धूमधाम से मनाई गई
14 अप्रैल ? डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर विशेष
एसटीएफ की टीम ने अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की
‘बरतिया नेवान करिहे’ में Ritesh Pandey ने महिमा सिंह संग उड़ाया गर्दा- देखिए वीडियो