Breaking

शिक्षा में सुधार के लिए मुखिया ने किया बैठक

शिक्षा में सुधार के लिए मुखिया ने किया बैठक
* कहा विद्यालयों के संचालन में संसाधनों की नहीं होगी कमी
* बैठक में सवरेजी पंचायत के सभी विद्यालयों के शिक्षक हुए शामिल
श्री नारद मीडिया हथुआ : शिक्षा का मंदिर शांति और ज्ञान का प्रतीक माना गया है। इसी मन्दिर से शिक्षा की लौ प्रत्येक घरों तक पहुंचती है। ऐसे में इसका नियमित संचालन करके विद्यालय से बच्चो को जोड़कर हो हम शिक्षा का अलख जगा सकेंगे। ऐसे में विद्यालय संचालन के लिए संसाधनों की कमी नहीं खलने दी जाएगी। उक्त बातें स्थानीय प्रखंड के सवरेजी पंचायत के मुखिया अफरोज खान ने पंचायत के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के साथ बैठक करते हुए कहा। मुखिया ने कहा कि विद्यालय को बेहतर ढंग से नियमित संचालित किया जाना चाहिए। हम सभी मिलकर पंचायत के सभी बच्चो को एक अभियान के तहत जोड़ा जाएगा। ताकि सभी शिक्षित हो सके। इन्होंने यह भी कहा कि पढ़ाई के लिए गरीबी बाधा नहीं होगी। बल्कि सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर पंचायत भार उठाएगी। बैठक में मौजूद सभी प्रधानाध्यापकों से शिक्षा को बेहतर बनाने, विद्यालय के कैंपस को हरा भरा करने और विद्यालयों में संसाधनों की कमी की सुधार के लिए सुझाव भी मांगा। बैठक में विद्यालय शिक्षा समिति के सभी सदस्य भी मौजूद थे। प्राथमिक विद्यालय (अनुसूचित) सवरेजी के प्रांगण में आयोजित बैठक में अभिभावकों को भी शामिल किया गया। जिसमें विद्यालय संचालन को लेकर ग्रामीणों के कई सुझाव भी आए। जिनका आपसी सामंजस्य के साथ सुझाव पर अमल करने का निर्देश दिया गया। विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं सचिव के द्वारा भी कई सुझाव प्राप्त हुए। बैठक में शिकायत व सुझाव के बाद मुखिया ने स्पष्ट कहा कि पंचायत के विकास में शिक्षा का भी महत्वपूर्ण योगदान है। ऐसे में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। बल्कि विद्यालय नियमित रूप से संचालित होना चाहिए। इस मौके पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्राचार्य वसीम अहमद, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित के प्राचार्य इंदल चौधरी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय एकडंगा के प्राचार्य श्रीमति कान्ति देवी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, हरनवाह के प्राचार्य अमरजीत चौधरी के साथ साथ शिक्षक नौशाद , मोहन, शाहिद, रविन्द्र प्रसाद, ब्रम्हा कुमार, निधि कुमारी, रूपम कुमारी, तब्बासुम आरा, पप्पू कुमार रजक, उमेश मांझी, संजय यादव सहित सभी शिक्षक व अभिभावक आदि थे।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

error: Content is protected !!