बाबा साहब जाति वाद से मुक्त आर्थिक दृष्टि से सुदृढ़ भारत का सपना देखा था

बाबा साहब जाति वाद से मुक्त आर्थिक दृष्टि से सुदृढ़ भारत का सपना देखा था

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)

भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न महान समाज सुधारक बाबा भीम राव अम्बेडकर के131 वी जयंती अमनौर के सूरज सावरिया आई टी आई के परिसर में समारोह पूर्वक मनाई गई।इसके पूर्व गुरुवार को इनके जयंती पर भब्य शोभा यात्रा निकाली गई।जिसका नेतृत्व अर्जुन राम,पूर्व जिला पार्षद अमरेंद्र बैठा, नीरज शर्मा,राजेन्द्र राम,सरपँच रणधीर कुमार ने किया।

हजारों की संख्या में बिभिन्न गांव से आये भीम प्रेमीओ ने हाई स्कूल अमनौर के क्रीड़ा मैदान में एकत्र होकर वहां से मार्च किया,इस दौरान बाबा साहब व महात्मा बुद्ध के तैल चित्र के साथ सभी हाथों में नीला झण्डा लिए हुए थे,बाबा साहब के नाम के जय जय कारा से पूरा अमनौर गुंजयमान हो रहा था।सभी नारा लगा रहे थे जबतक सूरज चांद रहेगा बाबा साहब तेरा नाम रहेगा,बाबा साहब अमर रहे,संविधान की रक्षा कौन करेगा,हम करेंगे हम करेंगे,जो संबिधान विरोधी है वह देश विरोधी है।शोभा यात्रा अमनौर बाजार होते हुए  बलहा होकर सूरज सावरिया आई टी आई में पहुँच सभा मे तब्दील हो गए,।

कार्यक्रम के पूर्व आये अतिथियो ने बाबा साहब व महात्मा बुद्ध के तैल चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने किया, अर्जुन राम व अमरेंद्र बैठा ने एसडीओ व एएसडीएम को बाबा साहब के तैल चित्र संबिधान के किताब एक कलम देकर समानित किया।

इस मौके पर सबोधित करते हुए मढौरा एसडीएम योगेंद्र कुमार ने कहा कि बाबा साहब एक महान पुरुष थे।भारत रत्न के साथ बोधिसत्व नारी मुक्ति दाता, शोषितों के भाग्य विधाता,ज्ञान के प्रतीक थे।इनका सपना था भारत जाति मुक्त हो,औधोगिक राष्ट्र बने,सदैव लोकतांत्रिक बना रहे,दुर्भाग्य है लोग बाबा साहब को एक दलित नेता के रूप में जानते है।बाबा साहब बचपन से ही जाति प्रथा का खुलकर विरोध किया था।

एएसडीएम नलिन प्रताप राणा ने कहा कि बाबा साहब जाति वाद से मुक्त आर्थिक दृष्टि से सिदृढ़ भारत का सपना देखा था।आज के दिन संकल्प लेने का दिन है, उनके मार्ग का अनुशरण करने का,साथ ही संबिधान का पालन करने व इसकी रक्षा करने का।इस मौके पर मुख्यरूप से मुखिया सत्येंद्र राम,मुखिया प्रतिनिधि दिलीप साह, कोरेया मुखिया प्रतिनिधि नागेश्वर चौहान,बीडीसी प्रतिनिधि बिकाश कुमार समाजसेवी पंकज यादव,बीडीसी लाल मोहन राम, से समाजसेवी बीरेंद्र राम नगरजीत कुमार,पिन्टू राम,समेत हजारों भीम वादी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

महावीर जयंती उनके प्रेरणादायी विचारों को किया जा रहा याद.

शिक्षा में सुधार के लिए मुखिया ने किया बैठक

डॉ बीआर अम्बेडकर परिगणित जाति कल्याण संघ के बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनाई गयी  

डॉ भीमराव अंबेडकर समाज के शोषित एवं अभिवंचितो के मशीहा थे : मुरारी सिंह

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!