भागर,बखरी,रामगढ़ घुरघाट पंचायत में हुआ अमृत महोत्सव का आयोजन
श्रीनारद मीडिया‚ सिसवन‚ सीवान (बिहार):
पंचायती राज विभाग के निदेश पर प्रखंड के भागर, रामगढ़, बखरी पंचायत में गुरुवार को अंबेडकर जयंती के दिन आजादी के अमृत महोत्सव मनाया गया। विभाग के निर्देश पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 11 से 17 अप्रैल तक आईकानिक सप्ताह मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर भागर, बखरी, रामगढ़ पंचायत के लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए। इस कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, स्वच्छ पेयजल, जल संचयन, पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन,
लैंगिक समानता ,सामुदायिक परिसंपत्तियों का रखरखाव,स्वयं सहायता समूह में महिलाओं की भूमिका आदि विषयों पर पंचायत के लोगों को जागरूक किया गया।मौके पर मुखिया मुन्ना कुमार पासवान, रूपेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, चंदा भारती, सतेंद्र भारती, पंचायत सचिव योगेंद्र राम,कार्यपालक सहायक नागेंद्र राम,अनोज कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
क्या पूरी दुनिया को भारत खाद्यान्न उपलब्ध करा सकता है?
बाबा साहब अंबेडकर के सपनों को पूरा करने की प्रतिबद्धता होनी चाहीये–पीएम मोदी.
प्रधानमंत्री संग्रहालय में देश के सभी प्रधानमंत्रियों से जुड़ी जानकारी मिलेंगी,कैसे?
बाबा साहब जाति वाद से मुक्त आर्थिक दृष्टि से सुदृढ़ भारत का सपना देखा था