बड़हरिया प्रखंड कार्यालय में समारोह पूर्वक मनायी गयी बाबा साहब की जयंती
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ प्रणव कुमार गिरि के नेतृत्व में भारतरत्न डॉ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती समारोहपूर्वक आयोजित की गयी।
इस अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सूरज कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कृष्ण कुमार मांझी,द्वारका राम,अमित मिश्र आदि ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया।
इस मौके पर बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने डॉ आंबेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी आजीवन संघर्षकथा से हमें प्ररेणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने विषम परिस्थितियों में भी शिक्षा का दामन नहीं छोड़ा और दुनिया को यह संदेश दिया कि जिंदगी की बेहतरी के लिए शिक्षा से बेहतर कोई टूल नहीं है।
इस मौके पर सभी विकास मित्रों ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि दी। मौके पर विकास मित्र अरुण कुमार, इंदल कुमार, राकेश चंचल, अशोक कुमार, धर्मावती कुमारी सहित विकास मित्र उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
मुझे ऑफर हुई थी रिश्वत:मैंने मोदी को बताई थी पूरी बात– सत्यपाल मलिक.
आधुनिक भारत के विश्वकर्मा भारतरत्न डॉ. एम विश्वेश्वरैया को नमन.
दरियापुर में डॉ अम्बेडकर की जयंती मनायी ग
रघुनाथपुर में धूमधाम से मनाया गया भारतीय संविधान के जनक डॉ•भीमराव अंबेडकर की