युवक को अपराधियों ने मारी दी गोली,क्यों?

युवक को अपराधियों ने मारी दी गोली,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

रात को गांव पहुंचे बदमाश,दरवाजे पर बंधे बकरी ले भागे.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सारण जिले की पुलिस को बदमाश लगातरा चुनौती दे रहे हैं। बेलगाम अपराधी पुलिस के दावों की हवा निकालने में लगे हैं। अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक व्यक्ति को गोली मार दी है। पूरा मामला जिले के जलालपुर थाना के भटकेशरी बाजार के समीप गुरुवार की देर रात एक 32 वर्षीय युवक को छह की संख्या में बदमाशों ने दो गोली मार कर घायल कर दिया और अपराधी मौके से फरार हो गए।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक गोली कमर में तो दूसरी गोली पैर में लगी है। गोली से घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में जलालपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां घायल की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया है,जहां उसका इलाज जारी है।

घायल व्यक्ति की पहचान बनियापुर थाना के हंसराजपुर गांव निवसी अशोक कुमार गुप्ता के पुत्र अश्वनी कुमार के रूप में हुई है ।घटना के बारे में घायल व्यक्ति पुलिस और ग्रामीणों को बताया कि घर मे केवल दादा के साथ रहते है और बाकि परिवार के लोग बाहर रहते हैं। वो लगभग दो बजे रात के करीब बाथरूम करने घर से बाहर निकले तो तीन बाइक पर सवार छह लोगों से उसे घेर लिया। उसके बाद बदमाश अश्वनी को भटकेशारी बाजार लेकर गए वहां वहां ले जाने के बाद गोली मारकर मौके से भाग निकले।

गोली की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हुए और उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया और ग्रामीणों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी । वारदात के संबंध में थानाध्यक्ष प्रेम सिंह ने बताया कि ग्रामीण की सूचना मिलते ही वे अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। पुलिस इस मामले में पूरी जानकारी ले रही है। पुलिस का कहना है कि मामला संदेहास्पद लग रहा है। लेकिन पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

सहरसा  जिले में थाना क्षेत्र के सहुरिया पूर्वी पंचायत के अर्राहा गांव में बुधवार की रात पुलिस के वेश में बदमाश 15 खस्सी लूटकर फरार हो गये। जानकारी के अनुसार इस घटना में जख्मी अर्राहा निवासी दिनेश यादव ने बताया कि दो बेलोरो पर सवार एक दर्जन बदमाश पुलिस वेश में गांव पहुंचकर कहने लगे कि इस गांव में काफी दिनों से कई फरार वारंटी रह रहे हैं। सभी को गिरफ्तार करना है। बदमाशों को पुलिस वेश में देखकर कई लोग बहियार भाग गये। बदमाश दरवाजे पर बंधी कई लोगों की खस्सी लेकर बेलोरो में लोड करने लगा।

– दो वाहनों पर सवार थे बदमाश, पुलिस देखकर बहियार में भाग गये ग्रामीण

-पूरे दिन इस घटना को लेकर इलाके में होती रही तरह तरह की चर्चाएं

बेलोरो में खस्सी लोड करते देख दिनेश यादव इसका विरोध किया। बदमाशों ने विरोध करने पर दिनेश यादव की जमकर पिटाई करने के बाद वाहन में बंद कर दिया। बदमाशों ने बारी बारी से साधु यादव, ललन यादव, शंभू यादव, सदानंद यादव एवं महेश्वरी यादव की 15 खस्सी लेकर फरार हो गये। बदमाशों ने कुछ दूर जाने के बाद जख्मी को वाहन से धकेल दिया। गौरतलब है कि सहुरिया पूर्वी पंचायत के अर्राहा गांव में कई मामलों को लेकर मामला दर्ज है। जिसमें दर्जनों लोग नामजद अभियुक्त हैं।

पुलिस को देखते ही कई लोग बहियार की तरफ भाग जाते हैं। जिसका फायदा बुधवार को बदमाशों ने उठाकर 15 खस्सी लूटने में सफल हो गया। पीड़ित लोगों ने इस मामले में थाना में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!