रघुनाथपुर के दखिन टोला में हुआ खूनी संघर्ष, एक दर्जन घायल, ग्यारह हुए रेफर
पूर्व से चली आ रही जमीनी विवाद में कई बार हो चुका है मारपीट.दो लोगो को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ
स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल जमीन पर बैठे/सोये नजर आए घायल
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
पूर्व से चली आ रही जमीनी विवाद में आज शनिवार को रघुनाथपुर के दखिन टोला में दो पक्षों के बीच हुई खुनी संघर्ष में महिला पुरुष मिलाकर कुल एक दर्जन लोग घायल हो गए.जिसमे से ग्यारह का प्राथमिक उपचार के बाद सीवान रेफर कर दिया गया।
दोनो पक्षो दीनानाथ यादव व अर्जुन यादव के बीच पूर्व से चली आ रही जमीनी विवाद में कई बार मारपीट हो चुका है.मामला न्यायालय में विचाराधीन हैं फिर भी खूनी संघर्ष होते रहता हैं।
दोनो पक्षो से घयल होने वाले का नाम इस प्रकार है.लालझरी देवी,गीता देवी, रविन्द्र कुमार यादव,जितेन्द्र कुमार यादव,मीना देवी,अवध बिहारी यादव, गितांजली कुमारी,सलोनी कुमारी,रजनी कुमारी,द्रौपदी देवी, रिस्तेदारी में आई निशा कुमारी,अभिमन्यु यादव हैं।केवल निशा कुमारी को छोड़कर बाकी सभी ग्यारह घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद सीवान सदर अस्पताल को रेफर कर दिया गया.
मारपीट की सूचना पाकर पुलिस तुरन्त मौके पर पहुचकर स्थिति को नियंत्रित किया एवं दो लोगो को पूछताछ हेतु हिरासत में लेकर थाने आई।
मारपीट कर इलाज कराने आए मरीजो को बैठने के लिए कुर्सी व सोने के लिए बेड नही था.जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल गई.घायल मरीज जमीन पर बैठे व सोये देखे गए।
यह भी पढ़े
प्रधानमंत्री जीवन ज्योती योजना से 330 रूपये में मिला दो लाख रूपये
लकड़ी दरगाह के गुलाम गौस टोला में युवती ने फांसी लगा दे दी जान, क्षेत्र में सनसनी
वीर कुंवर सिंह की जयंती में छपरा से हजारों कि संख्या में आरा चलने का मंत्री ने किया आह्वान