—जब बीडीओ साहब हसिया थाम करने लगे गेहूं की कटनी

—जब बीडीओ साहब हसिया थाम करने लगे गेहूं की कटनी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

फसल कटनी प्रयोग कार्य के शनिवार को सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड की रामपुर पंचायत में गेहूं की फसल कटनी का प्रयोग किया गया। बड़हरिया प्रखंड अन्तर्गत रामपुर पंचायत के उपप्रमुख प्रतिनिधि सतेन्द्र कुमार के प्लाट नम्बर-1216 के गेहूं खेत में कटनी के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि भी रामपुर पहुंचे।

प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री गिरि ने फसल कटनी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वयं हसिया पकड़ गेहूं की कटनी करने लगे। इसे देख वहां मौजूद सभी अधिकारी भौचक रह गये।

उन्होंने ऐसा करता देख प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कृष्ण कुमार मांझी ने भी कमान संभाल ली और शुरु हो गयी गेहूं की कटनी। इस मौके पर उपप्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र कुमार, कृषि समंवयक उमेश कुमार स़िह और रामजन्म गुप्ता, किसान सलाहकार राकेश कुमार गिरी व अनिल कुमार प्रसाद आदि उपस्थित थे। 10 मीटर लम्बाई और पांच

मीटर चौड़ाई के आयताकार खेत के दक्षिण पश्चिम कोने से एक मीटर अन्दर जा कर गेहूं फसल की कटनी की गयी। कटाई के बाद इसे थ्रेसिंग की गयी।उसके बाद उसका वजन किया गया।

वहीं आज फसल कटनी प्रयोग का कार्य प्रखंड की भामोपाली पंचायत के पूर्व मुखिया सालदेव साह, और रामनरेश राम के खेत में कृषा समंवयक उमेश कुमार सिह और कोईरीगांवा पंचायत में कृषि समंवयक रामजन्म गुप्ता की मौजूदगी मे सुशीला देवी के खेत में गेहूं फसल कटनी प्रयोग किया गया।इस मौके पर किसान सलाहकार अशोक कुमार सहित अन्य किसान मौजूद थे।

यह भी पढ़े

सीवान के मंटू ने सारण की मूकबधिर  शिल्‍पी को  बिना दहेज के आदर्श विवाह कर मिशाल कायम किया

रिटायर्ड DIG स्वर्गीय रामाश्रय पाण्डेय के वार्षिक श्राद्ध में  शामिल होंगे पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति प्रभात कुमार सिंह 

बसंतपुर के यादव टोला में आग लगने से 6 झोपड़ीनुमा घर जलकर राख

Raghunathpur:नदियांव में तेज पछुआ हवा से बिजली के तार से  निकली चिंगारी से गेहूं की फसल जलकर राख 

रघुनाथपुर के दखिन टोला में हुआ खूनी संघर्ष, एक दर्जन घायल, ग्यारह हुए रेफर

वीर कुंवर सिंह की जयंती में छपरा से हजारों कि संख्या में आरा चलने का मंत्री ने किया आह्वान

Leave a Reply

error: Content is protected !!