स्वास्थ्य मेला: पहले दिन ई-टेलीकंस्लटेंसी से मरीज़ों की हुई जांच व मिली चिकित्सीय परामर्श
-राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक के दिशा-निर्देश में कराया गया आयोजन:
-ई-टेलीकंस्लटेंसी से सैकड़ों मरीजों को दी गयी चिकित्सीय परामर्श: सीएचओ
-ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ई-टेलीमेडिसीन सेवा बेहतर विकल्प: डीपीएम
श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार):
पूर्णिया जिले में 16 से 22 अप्रैल तक स्वास्थ्य मेला के माध्यम से ई- संजीवनी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह द्वारा बिहार के सभी सिविल सर्जन को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। पत्र के माध्यम से बताया गया है कि 16 अप्रैल को ई-संजीवनी प्रणाली के माध्यम से टेलीमेडिसीन की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। 17 अप्रैल को योग एवं वेलनेस सत्र का आयोजन किया जाएगा तो 18 से 22 अप्रैल के बीच किसी एक दिन प्रत्येक प्रखंड में स्वास्थ्य मेले का आयोजन भी करना है। अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा के मीरगंज के नजदीक रूपसपुर खगहा गांव स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र पर सीएचओ पूजा कुमारी, एएनएम प्रीति कुमारी, आशा फैसिलिटेटर रूमा सिंह, आशा कार्यकर्ता प्रतिमा देवी, साबित देवी, शीला देवी, डेजी देवी, रिंकी देवी, परिचारी गीता कुमारी द्वारा ई-टेलीकंस्लटेंसी के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श दी गयी।
-ई-टेलीकंस्लटेंसी के माध्यम से सैकड़ों मरीजों को मिली चिकित्सीय परामर्श: सीएचओ
स्थानीय सीएचओ कुमारी पूजा भारती ने बताया कि सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक सैकड़ों मरीज़ों का ई-टेलीकंस्लटेंसी के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श एवं निःशुल्क दवा का वितरण किया गया है। बदलते मौसम के कारण होने वाली बीमारियों से संबंधित सबसे ज़्यादा मरीजों की संख्या रही है। जिसको टेलीकंस्लटेंसी के द्वारा डॉ प्रमोद कुमार झा से संपर्क स्थापित कर परामर्श दी गयी है। चिकित्सीय परामर्श के अनुसार मरीज़ों को दवा दी गयी । सबसे ज़्यादा बुख़ार, हाइपरटेंशन, सर्दी, खांसी, गठिया, ब्लडप्रेशर, शुगर सहित नवजात शिशुओं से संबंधित मरीजों की संख्या ज्यादा रही। ई-टेलीकंस्लटेंसी एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से देश के किसी भी क्षेत्रों में रहने वाले विशेषज्ञ चिकित्सकों से संपर्क स्थापित कर बीमारी से संबंधित चिकित्सीय सलाह ली जा सकती है। पहले दिन सैकड़ों मरीजों को चिकित्सीय परामर्श दी गयी। इसके बाद 17 अप्रैल को योगाभ्यास कराया जाएगा।
-ई-टेलीकंस्लटेंसी के द्वारा की गई जांच: एएनएम प्रीति
अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा के अंतर्गत आने वाले रूपसपुर खगहा गांव स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र में पदस्थापित एएनएम प्रीति कुमारी ने बताया कि तीन दिवसीय स्वास्थ्य मेला के पहले दिन ई-टेलीमेडिसीन कंसल्टेंसी के माध्यम से सामान्य स्वास्थ्य, मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, आंख, कान, नाक, दंत, त्वचा, मलेरिया, कुष्ठ, बुख़ार, हाइपरटेंशन, खांसी, सर्दी, बीपी, सुगर, अर्थराइटिस एवं यक्ष्मा के लिए चिकित्सीय सेवा दी गई। परामर्श केंद्र पर परिवार नियोजन, पोषण, एड्स, कैंसर तंबाकू उपयोग के दुष्परिणाम के लिए परामर्श दी गयी। जांच के लिए रक्त शर्करा (शुगर), उच्च रक्तचाप, पैथोलॉजी कोविड-19 एवं एनीमिया की जांच की गई हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों से ई-टेलीकंस्लटेंसी के माध्यम से परामर्श लेने के बाद दवा दी गयी। वहीं कुछ वैसी बीमारियों को लेकर भी सलाह दी गयी जिसमें ब्लड जांच या अन्य कई प्रकार की जांच के बाद निःशुल्क दवा वितरण कर समय-समय पर संपर्क स्थापित करने की बात कही गई।
-ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ई-टेलीमेडिसीन सेवा बेहतर विकल्प: डीपीएम
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि सुदूर ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को पहले से बेहतर बनाने के लिए हमेशा प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए अत्याधुनिक सुविधाओं के उपयोग को प्राथमिकता दी जा रही है। ई-टेलीमेडिसीन सेवा इसका एक बेहतर विकल्प माना जा रहा है। इसके माध्यम से दूर-दराज के ग्रामीण इलाके में रहने वाले मरीज हब में बैठे चिकित्सकों से सीधे जुड़ कर चिकित्सकीय सलाह व आवश्यक परामर्श का लाभ उठा रहे हैं। आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के चौथे वर्षगांठ के अवसर पर स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन किया गया है। आयोजन के पहले दिन जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर ई-संजीवनी टेलीमेडिसीन की सेवा प्रदान की गई है। 17 अप्रैल को योग व मेडिटेशन सहित वेलनेस संबंधी अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इसी क्रम में 18 से 22 अप्रैल के बीच सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला के आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़े
—जब बीडीओ साहब हसिया थाम करने लगे गेहूं की कटनी
सीवान के मंटू ने सारण की मूकबधिर शिल्पी को बिना दहेज के आदर्श विवाह कर मिशाल कायम किया
बसंतपुर के यादव टोला में आग लगने से 6 झोपड़ीनुमा घर जलकर राख
Raghunathpur:नदियांव में तेज पछुआ हवा से बिजली के तार से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल जलकर राख
रघुनाथपुर के दखिन टोला में हुआ खूनी संघर्ष, एक दर्जन घायल, ग्यारह हुए रेफर
वीर कुंवर सिंह की जयंती में छपरा से हजारों कि संख्या में आरा चलने का मंत्री ने किया आह्वान