मशरक की खबरें- मैट्रिक और इंटर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को यदुवंशी पूजा समिति ने किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के हनुमानगंज गांव में रविवार को मैट्रिक और इंटर की परीक्षा परिणाम 2022 में अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को यदुवंशी पूजा समिति की तरफ से समारोह पूर्वक सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया।इस समारोह की अध्यक्षता यदुवंशी पूजा समिति के अध्यक्ष युवा समाजसेवी टुनटुन कुमार यादव व मंच संचालन अमित सर ने किया।
सम्मान समारोह में हनुमानगंज गांव में इस वर्ष मैट्रिक और इंटर के परीक्षा में जो प्रथम श्रेणी, द्वितीय और तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए व स्कूल टॉपर रहे सफल छात्र छात्राओं को साइकिल,दिवाल घड़ी और बुके देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए युवा समाजसेवी टुनटुन कुमार यादव ने बताया कि बच्चों को सम्मानित करने से मेधावी छात्राओं का हौसला बढ़ता है और परिणाम बेहतर होता है।
वही मंच संचालक ने संबोधित करते हुए बताया कि बच्चों के प्रतिभा को सम्मानित करने से पिछले वर्ग के बच्चों को प्रभावित करता है और बच्चों में आगे बढ़ने की हौसला उत्पन्न होता हैइसके अलावा अन्य लोगों ने भी सम्मान समारोह को संबोधित किया। इस मौके पर जितेन्द्र राय,वकील राय, बिनोद राय के अलावा काफी संख्या में अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
मशरक में मोमेन्टस रिटेल इलेक्ट्रॉनिक एवम फर्नीचर मॉल का हुआ उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक स्टेशन रोड सेंट्रल बैंक के निकट मोमेन्टस रिटेल स्टोर का भव्य उद्घाटन रविवार को पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह की मां ध्रुव पातो देवी ने फीता काट किया।इस रिटेल स्टोर में इलेक्ट्रॉनिक एवम फर्नीचर समेत सभी समान उपलब्ध हैं।
मौके पर महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, तरैया भाजपा विधायक जनक सिंह, मदारपुर मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह, बहरौली मुखिया अजीत सिंह,दुलगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह,उप मुखिया पंकज कुमार सिंह,जजौली मुखिया प्रतिनिधि वरूण यादव,सेमरी मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस रिटेल स्टोर से जीरो प्रतिशत ब्याज पर आसान किस्तों में फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांवों में हर घर बिजली पहुंचाया है वही सड़कें भी सुंदर और सुदृढ़ हो गई है जिससे गांवों में भी इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीद बढ़ गई है वही ग्रामीण स्तर पर एक ही छत के नीचे सभी सामान उचित रेट पर मिलें यह अच्छी सोच हैं।
वही बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर एक छत के नीचे सबसे सस्ता इलेक्ट्रॉनिक सामान और फर्नीचर बाजार के मूल्य से उचित मूल्य में उपलब्ध है । जहा तक आम लोगो की सहूलियत के ध्यान रखते हुवे ईएमआई किस्तों पर उपलब्ध है ।
यह भी पढ़े
क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस पर मना हनुमान जी का जन्मदिन
महिला की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने जहर खिलाने का लगाया आरोप
घर में अकेले पाकर ट्यूशन टीचर ने चौथी क्लास की बच्ची को बनाया हवस का शिकार
100 साल से एमपी के इस गांव की नहीं बढ़ी जनसंख्या, देश-दुनिया के लिए नजीर बना यह गांव
दरवाजे पर बैंड-बाजा और बारात सब थे तैयार, घोड़ी चढ़ने से पहले दूल्हा हो गया गिरफ्तार, जानें क्याें