देश मे मिल रहे अनाज,हाथों हाथ मोबाइल सब स्व राम विलास पासवान की देन है, बिहार के अगला मुख्यमंत्री चिराग होंंगे
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
मंत्री के लोभ में पसुपति पारस अपने ही घर को नीलाम कर दिया,जिनके नाम पर सत्ता का सुख भोग रहे है उनके पुत्र को घर से निकलवाकर एक शब्द नही बोले , देश रत्न बाबा साहब की मूर्ति आम मूर्ति की तरह फेका कर अपमानित किया गया है प्रदेश के लोगो ने सब देखा है,इसका जबाब जनता देगी और बिहार के अगला मुख्यमंत्री चिराग होंगे।उक्त बातें रविवार को अमनौर के पैग़ा शेखपुरा विद्यालय परिसर में आयोजित डॉ भीम राव अंबेडकर व वीर चौहरमल के जयंती समारोह के औसर लोजपा के प्रदेश महासचिव संजय पासवान ने कही ।
उन्होंने कहा कि चिराज संकट से गुजर रहे है,सरकार के लोग हर कदम कदम कर बुरी नजर गड़ाए हुए है,इन्हें सहयोग की जरूरत है,आप सभी से आग्रह है कि चिराग पासवान को सहयोग करे,आने वाले समय मे बिहार के अगला मुख्यमंत्री चिराग होंगे।उन्होंने कहा कि देश में गरीबो को आज फ्री अनाज,हाथों हाथ मोबाइल दिख रहा है यह स्व राम बिलश पश्वान की कृति है,वे
देश के गरीबो,असहायों दलितों के मसीहा व,समरस समाज के पक्षधर थे।लोजपा नेता टूना सिंह व सन्तुजय कुमार ने कहा बाबा साहब शिक्षा व समाज के प्रवर्तक थे,उन्ही के कृपा से देश मजबूत है,आज समाज एक मंच पर खड़ा है।इसके पूर्व आये अतिथियो ने महात्मा बुद्ध,बाबा साहब,व चौहरमल के तैल चित्रों पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजिल अर्पित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव चरण मांझी व मंचसंचालन राज देव मांझी ने किया।इस मौके पर कमिटी के सदस्य चंद्रमा मांझी,शिव नारायण मांझी,मंजय मांझी,साहेब मांझी,शिव प्रसाद मांझी ने आये अतिथियो को फूल व अंगवस्त्र प्रदान कर समानित किया।
इस मौके पर राष्ट्रपति पुरष्कृत राम चरन मांझी, लोजपा जिला अध्यक्ष दीपक सिंह,वर्षा सिंह,मुखिया सतेंद्र सिंह,अनामिका पश्वान,नंद किशोर मांझी,लोजपा प्रधान सचिव परसा,लोजपा नेता प्रमोद सिंह,बिमल सिंह पूर्व जिला पार्षद बिकर्मा मांझी, समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन था।
यह भी पढ़े
क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस पर मना हनुमान जी का जन्मदिन
महिला की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने जहर खिलाने का लगाया आरोप
घर में अकेले पाकर ट्यूशन टीचर ने चौथी क्लास की बच्ची को बनाया हवस का शिकार
100 साल से एमपी के इस गांव की नहीं बढ़ी जनसंख्या, देश-दुनिया के लिए नजीर बना यह गांव
दरवाजे पर बैंड-बाजा और बारात सब थे तैयार, घोड़ी चढ़ने से पहले दूल्हा हो गया गिरफ्तार, जानें क्याें