लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को ले निकाली गई कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के सहसा शिव मंदिर के परिसर में रविवार से आयोजित होने वाली सात दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा के 1001 कन्याओं ने संकल्प के साथ कलश यात्रा में भाग लिया । कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर मुंदी पुर , माली टोला होते हुए रामपुर लौवा पोखरा से यज्ञाचार्य मधु सूदन जी महराज के निर्देशन में आचार्य बलिराम उपाध्याय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना करा कलश में जल भरी कराया ।
इस कलश शोभा यात्रा में गर्मी को देखते हुए जगह जगह समजिक स्तर पर शीतल पेय जल , शरबत , फल आदि की व्यवस्था की गई थी । कलश यात्रा में गाजे बाजे , हाथी घोड़ा आदि शामिल थे । भगवा ध्वज के नीचे भगवा एवं पीला वस्त्र पहन कर लोग कतार में चल रहे थे ।
भाजपा जिला मंत्री सह सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय द्वारा बाबा चौक पर कलश यात्रा में शामिल सभी श्रधालुओं शरबत तथा पानी पिलाया गया । इस अवसर पर
शिव मंदिर के पुजारी छठू पर्वत , प्रफ्फुल राज पांडेय , सुरेन्द्र पर्वत , बबलू मिश्रा , जय किशोर पर्वत , पप्पू ओझा , ललन राय , विजय किशोर पर्वत , राजगृह सिंह आदि शामिल थे ।
सहसा शिव मंदिर पर 17 अप्रैल से 23 अप्रैल तक आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए सहसा शिव मंदिर से कन्याओं के द्वारा कलशपूजन करके जलभरी के लिए रामपुर लौवा गाँव स्थित पोखरा तक कलश यात्रा निकली|
यह यात्रा जलकर बाबा चौक बलहा होते हुए पुनः सहसा शिव मंदिर पर आइ| कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को बाबा चौक पर भाजपा जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल राज पांडेय द्वारा शरबत एवं पानी पिलाया गया|
कलश यात्रा में अनुज पांडेय छोटू, अजय पांडेय, बब्लू मिश्रा, शिल्पी, खुशी मिश्रा, थे । इस अवसर पर मथुरा से आए कलाकारों द्वारा प्रतिदिन रासलीला प्रस्तुत किया जाएगा । वहीं राज कथा का श्रवण कराएंगे डॉ राजेश्वरी विदुषी जी ।
यह भी पढ़े
संतों को विदाई के साथ दो दिवसीय संत समागम सह भंडारा का हुआ विश्राम
सारण के जलालपुर में गेहूं के फसल में भीषण अगलगी से हजारों की क्षति
विश्वहिंदू परिषद-बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने असहाय परिवार के बेटी की शादी में किया मदद
सारण के दरियापुर में आग लगने के कारण सैकड़ों बीघा में लगे गेहूं की फसल जलकर स्वाहा
अधिकारों की रक्षार्थ केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ गोलबंद होंगे शिक्षक कर्मचारी : उदय शंकर गुड्डू
क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस पर मना हनुमान जी का जन्मदिन
महिला की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने जहर खिलाने का लगाया आरोप
घर में अकेले पाकर ट्यूशन टीचर ने चौथी क्लास की बच्ची को बनाया हवस का शिकार
100 साल से एमपी के इस गांव की नहीं बढ़ी जनसंख्या, देश-दुनिया के लिए नजीर बना यह गांव
दरवाजे पर बैंड-बाजा और बारात सब थे तैयार, घोड़ी चढ़ने से पहले दूल्हा हो गया गिरफ्तार, जानें क्याें