पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति प्रभात कुमार सिंह ने रिटायर्ड DIG स्वर्गीय रामाश्रय पाण्डेय के वार्षिक श्राद्ध में हुए शामिल
न्यायमूर्ति श्री सिंह ने स्वर्गीय पांडेय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के भी आने की सम्भावना बढ़ी
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर के कडसर गांव में रविवार को पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति प्रभात कुमार सिंह ने रिटायर्ड DIG स्वर्गीय रामाश्रय पाण्डेय के वार्षिक श्राद्ध में में शामिल हुए तथा सेवा निवृत DIG के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
स्वर्गवासी पाण्डेय के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए न्यायमूर्ति श्री सिंह ने कहा कि 1976 से बतौर पुलिस अधीक्षक कटीहार,जमशेदपुर ,नालन्दा व सीतामढ़ी में कार्य किया.फिर पदोन्नति कर रांची में डीआईजी बने और जनवरी 1991में सेवानिवृत्त हो गये। इनको राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवा को लेकर पुलिस पदक दिया गया था.इनका कार्यकाल बहुत ही सराहनीय थी। देश में कोरोना वायरस के प्रथम चरण में श्री पांडेय अपने परिवार को छोड़ गोलोक चले गये।
न्यायमूर्ति श्री सिंह के आगमन से कडसर गांव छावनी में तब्दील हो गया था। इस समारोह की सुरक्षा के लिए सीवान सदर डीएसपी जितेन्द्र कुमार पान्डेय , डी पी आर ओ अभिषेक चन्दन ,आन्दर पुलिस इंस्पेक्टर रणधीर कुमार , रघुनाथपुर थानाध्यक्ष दयानन्द ओझा ,एएसआई संजय कुमार सिंह सिसवन थाना ,आन्दर थाना के साथ महिला व पुरुष पुलिस बल मौजूद थे । मजिस्ट्रेट के रूप में सिसवन बीडीओ सूरज कुमार सिंह , सीओ अशोक कुमार मिश्रा , सी आई महाबीर मांझी रहे।
इस कार्यक्रम में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के आने की भी पूरी संभावना बताई जा रही थी। इस मौके पर पटना हाईकोर्ट वरिष्ठ अधिवक्ता तेज प्रताप सिंह,सेवानिवृत्त आई जी के पी सिंहजल संसाधन विभाग पटना रविन्द्र पाठक , वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक रंजन शुक्ला , हेडमास्टर सह संघ अध्यक्ष संजीव कुमार पान्डेय , मदन सिंह, अनुज कुमार पान्डेय , जे पी पान्डेय सहित ग्रामीण मौजूद रहे ।
यह भी पढ़े
क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस पर मना हनुमान जी का जन्मदिन
महिला की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने जहर खिलाने का लगाया आरोप
घर में अकेले पाकर ट्यूशन टीचर ने चौथी क्लास की बच्ची को बनाया हवस का शिकार
100 साल से एमपी के इस गांव की नहीं बढ़ी जनसंख्या, देश-दुनिया के लिए नजीर बना यह गांव
दरवाजे पर बैंड-बाजा और बारात सब थे तैयार, घोड़ी चढ़ने से पहले दूल्हा हो गया गिरफ्तार, जानें क्याें