सम्मान समारोह आयोजित कर मैट्रिक में उतीर्ण छात्रों को किया गया सम्मानित
श्री नारद मीडिया अरविन्द रजक पंचदेवरी गोपालगंज। पंचदेवरी प्रखंड के विभिन्न गांवों के सभी परीक्षार्थियों ने जो इंटर और मैट्रिक परीक्षा अच्छे अंकों से पास की है। उनके सम्मान में सम्मान समारोह आयोजित कर उत्तीर्ण छात्रों को सनराइज कोचिंग के तरफ से सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह कार्यक्रम मंच का उद्घाटन मुख्यातिथि थाना प्रभारी कटेया सुमन कुमार मिश्र मुखिया प्रतिनिधि डॉ मुखी सिंह फीता काट कर किया।जमुनहा बाजार के सनराईज कोचिंग संस्थान द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर बिहार बोर्ड के मैटिक वो इंटरमीडिएट परीक्षा में बेहतर आंक लाने वाले छात्र-छात्रा को सम्मानित किया गया कोचिंग संस्थान में बेहतर अंक लाने पर रितेश कुमार सिंह को संस्था के सौजन्य से मुख्य अतिथ कटेया थानाध्यक्ष- सुमन कुमार मिश्रा के हाथों रेंजर साइकिल तथा मनीष कुमार को बड़ा साइकल एवं आलोक कुमार इंटर के अभिषेक कुमार कविता कुमारी वकील अंसारी को मेडल देकर सम्मानित और पुरस्कृत किया गया। वहीं प्रथम श्रेणी वाले60 (साठ) छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्रों के हौसले की उड़ान भरने के लिए सम्मान देना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम जनता के लिए बनें हैं इसलिए जनता के हर सुख दुख में साथ रहूंगा।यदि क्षेत्र में किसी भी जनता को कोई समस्या आती है तो हम जनता के बीच बैठ कर समाधान किया जायेगा। मुखियापति डॉ मुखी सिंह ने बताया की छात्र छात्राओं के उत्साहवर्द्धन के लिए सम्मानित किया गया हैं। कोरोना के कारण लॉक डाउन की वजह से लंबे समय तक पढ़ाई बाधित रही।
बावजूद ढेर सारे छात्र-छात्राओं ने खुद के परिश्रम से मैट्रिक और इंटर में बेहतर अंक प्राप्त किया है।वही समाजसेवी रंजीत तिवारी ने कहा कि अच्छे अंकों से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को सम्मानित करने की पहल अच्छी सोच हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ रहे और छात्रों में प्रतिस्पर्धा बनी रहेगी। उपस्थित छात्र छात्राओं से कहा कि शिक्षा हमारी आवश्यकताओं में सबसे प्रमुख हैं।शिक्षा से ही समाज व जीवन को निखारा जा सकता है। इसलिए सभी शिक्षा को ही हथियार बना लें और जीवन में आगे बढ़ते रहे।मौके पर थानाप्रभारी कटेया सुमन कुमार मिश्र,मुखियापति डॉ मुखी सिंह,राजद महासचिव फ़ैज़ अकरम अफरोज, समाजसेवी रंजीत तिवारी,बीरेश सर,धनंजय सर,सतेंद्र सिंह, अरबिंद रजक,अच्छेलाल यादव आदि गणमान्य उपस्थित रहे।