विश्वहिंदू परिषद-बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने असहाय परिवार के बेटी की शादी में किया मदद
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड की रामपुर पंचायत के लालाहता गांव की एक एक असहाय परिवार की बिटिया की शादी में विश्वहिंदू परिषद-बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने मदद पहुंचा कर अनूठी मिसाल पेश की है। विदित हो कि बड़हरिया प्रखंड के लालाहाता गांव में रविवार को एक ऐसी बेटी की बारात आने है। उस लकड़ी के पिता दुनिया में नहीं हैं और परिवार आर्थिक दृष्टि से विपन्न है।
जब बिटिया की बारात आने से जानकारी विश्वहिंदू परिषद -बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को मिली। विश्वहिंदू परिषद- बजरंगदल के कार्यकर्ता धन और सामग्री में जुट गये और कुछ घंटों में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता उस परिवार के घर बर्तन सेट, राशन सामग्री, वस्त्र और नगद राशि लेकर पहुंच गये। अब बेटी की मां की मुस्कुराहट और मन में कृतज्ञता के भाव।
जब वीएचपी व बजरंगदल के कार चलने को हुए तो लड़की के परिवार वाले भावुक हो गए। विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के जिला संयोजक रंजन कुमार ने बताया कि उनका कारवां आगे ही बढ़ता रहेगा।
उन्होंने कहा कि ऐसे परिवारों को चिह्नित किया जा रहा है, रामजानकी मठ बड़हरिया में सामूहिक विवाह की योजना बनायी जा रही है।इस अवसर पर विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक रंजन सिंह, सुभाष शर्मा,प्रदीप कुमार, अमोद कुमार, बिट्टू गिरी समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। सबके चेहरों पर संतोष के भाव थे,क्योंकि उन्होंने समाज की एक बिटिया की शादी में यथासंभव मदद पहुंचायी थी।
यह भी पढ़े
अधिकारों की रक्षार्थ केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ गोलबंद होंगे शिक्षक कर्मचारी : उदय शंकर गुड्डू
सम्मान समारोह आयोजित कर मैट्रिक में उतीर्ण छात्रों को किया गया सम्मानित
क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस पर मना हनुमान जी का जन्मदिन
महिला की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने जहर खिलाने का लगाया आरोप
घर में अकेले पाकर ट्यूशन टीचर ने चौथी क्लास की बच्ची को बनाया हवस का शिकार
100 साल से एमपी के इस गांव की नहीं बढ़ी जनसंख्या, देश-दुनिया के लिए नजीर बना यह गांव
दरवाजे पर बैंड-बाजा और बारात सब थे तैयार, घोड़ी चढ़ने से पहले दूल्हा हो गया गिरफ्तार, जानें क्याें