सारण के दरियापुर में आग लगने के कारण सैकड़ों बीघा में लगे गेहूं की फसल जलकर स्वाहा
* दर्जनों किसानों का फसल नष्ट
श्रीनारद मीडिया, नित्यानंद कुमार, दरियापुर, सारण (बिहार):
सारण जिले के दरियापुर प्रखण्ड के मठ ककरा गांव के समीप हरदियां चंवर में भीषण आग से सैकड़ों बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई वही हरदियां चँवर के दूसरी पार्ट हरपुर गांव के सामने आग से सैकड़ो बीघा फसल जल कर स्वाहा हो गया और टरवां मगरपाल गांव में भी आग लगने की सूचना है प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार के दोपहर मौसम के मद्देनजर दर्जनों किसान खेत मे कटनी व दवनी जुटे हुए थे
इसी क्रम में आग की लपट देख किसान वहां से भागना शुरू कर दिया क्योंकि हवा के साथ आग काफी तेजी से फैल रही थी तब किसानों ने आग बुझाने के दिशा में पहल शुरू करते हुए सबसे पहले सांसद कंट्रोल रूम को सूचना दी गई उसके बाद डी एम सारण ने एस डी ओ सोनपुर व अंचल अधिकारी तथा रेल पहिया कारखाना के सी ए ओ से बात कर दमकल को भेजा गया अग्नि शाम सेवा की चार गाड़ियां आग बुझाने की दिशा में घण्टों प्रयास करती रही इसके बाद पूर्णतया आग नही बुझ पाया था। इसी बीच हरपुर गांव के सामने आग की चपेट में फसल जलना शुरू गया काफी देर के बाद दमकल पहुंची तब आग को काबू करने की कोशिश की जा रही थी।
स्थानीय सांसद रुडी जी के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर अधिकारी से वस्तुस्थिति से अवगत होने के उपरांत आग बुझाने के प्रक्रिया में सहयोग कर रहे थे वही पूर्व परसा विधान सभा प्रत्याशी रितेश रौशन ने बताया कि हरपुर गांव के सामने लगी आग की सूचना के लिए सी ओ व थानाध्यक्ष का सरकारी नंबर पर फोन होता रहा लेकिन फोन रिसीव नही किया गया तब इन्होंने सारण डी एम को अगलगी की सूचना दी इसके बाद दमकल पहुंची।
हरदियां चँवर में हर वर्ष आग लगती है और सैकड़ो बीघा की फसल नष्ट हो जाता है। इसके पीछे के कारण समझना काफी जरूरी है किसान भी जहां फसल काटते वही जल्दी बाजी में दवनी कराते है। उस दवनी मशीन भी एक वजह है आग लगने की दूसरी कारण यह है कि आज भी लोग फसल और दवनी के समय बीड़ी पीते है जिसकी एक चिंगारी पूरी फसल को बर्बाद कर देती है। सारण जिले का सबसे बड़ा चँवर है। आग नही लगे इसके लिए स्थानीय प्रशासन से लेकर किसानों को भी जागरूकता लानी होगी ताकि उनकी खून पसीना से उपजी हुई फसल नष्ट न हो दवनी वहां न हो खुले स्थान पर हो और बीड़ी या कोई ज्वलनशील चीज का प्रयोग न करें इस चँवर में आग को बुझाने के लिए जितनी भी दमकल भेजी जाये वह कम होगा इसलिए सजगता जरूरी है।
यह भी पढ़े
अधिकारों की रक्षार्थ केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ गोलबंद होंगे शिक्षक कर्मचारी : उदय शंकर गुड्डू
सम्मान समारोह आयोजित कर मैट्रिक में उतीर्ण छात्रों को किया गया सम्मानित
क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस पर मना हनुमान जी का जन्मदिन
महिला की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने जहर खिलाने का लगाया आरोप
घर में अकेले पाकर ट्यूशन टीचर ने चौथी क्लास की बच्ची को बनाया हवस का शिकार
100 साल से एमपी के इस गांव की नहीं बढ़ी जनसंख्या, देश-दुनिया के लिए नजीर बना यह गांव
दरवाजे पर बैंड-बाजा और बारात सब थे तैयार, घोड़ी चढ़ने से पहले दूल्हा हो गया गिरफ्तार, जानें क्याें