सारण के जलालपुर में गेहूं के फसल में भीषण अगलगी से हजारों की क्षति
आग ने दर्जनों किसानों के फसल को जलाकर भस्म कर दिया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के बसडीला,देवरिया एवं मुसहरी गांव में रविवार को भीषण अगलगी की घटना में एक दर्जन किसानों के गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों किसानों एवं ग्रामीणो ने बसडीला, देवरिया एवं मुसेहरी के चंवर मे पहुंच कर आग से फसल बचाने के लिए प्रयास किया। सभी तपती दोपहरी मे अपनी जान की परवाह किए बिना आग बुझाने मे लग गए। चंवर मे स्थित पंपिग सेट को चालू किया गया।
सैकड़ो बाल्टियों से युवा पानी का बौछार करने लगी। इसी बीच ग्रामीणों की सूचना पर कोपा से फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुँच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से अगलगी को और फैलने से रोकने का पूरा कोशिश किया । फायर बिग्रेड के कर्मियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। सूत्रों के मुताबिक पीड़ित किसानों में हीरा मांझी, चंद्रमा माझी ,घूरल राय मिश्री राय सहित आधा दर्जन किसान शामिल हैं।
.मिश्री राय ने गेहूं काटकर बोझा खेत में रखा था,उनके 50 से अधिक बोझे जलकर खाक हो गए। सभी पीड़ित किसानो के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल था। उन्हे सालभर के अनाज की चिंता सताए जा रही थी । कई किसानों के घरों मे शादियां भी है।
आग लगी में पीड़ित किसानों के हजारों रुपए के गेहूं का नुकसान हुआ है। गांव के युवाओं मुखिया राजू साह ,वार्ड सदस्य अमर कुशवाहा, बंटी प्रसाद, अमृतेश सिंह ,योगेन्द्र राय ,डा धनंजय पांडे सहित कई अन्य ने आग को फैलने से रोकने मे अहम भूमिका निभाई।ग्रामीणों का कहना था कि समय पर फायर ब्रिगेड की टीम यदि घटना स्थल पर नहीं पहुंचती तो नुकसान का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता।फायरब्रिगेड की टीम के सहयोग की तारिफ करते हुए ग्रामीणों ने पीड़ित किसानो को प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है।
यह भी पढ़े
विश्वहिंदू परिषद-बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने असहाय परिवार के बेटी की शादी में किया मदद
सारण के दरियापुर में आग लगने के कारण सैकड़ों बीघा में लगे गेहूं की फसल जलकर स्वाहा
अधिकारों की रक्षार्थ केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ गोलबंद होंगे शिक्षक कर्मचारी : उदय शंकर गुड्डू
सम्मान समारोह आयोजित कर मैट्रिक में उतीर्ण छात्रों को किया गया सम्मानित
क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस पर मना हनुमान जी का जन्मदिन
महिला की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने जहर खिलाने का लगाया आरोप
घर में अकेले पाकर ट्यूशन टीचर ने चौथी क्लास की बच्ची को बनाया हवस का शिकार
100 साल से एमपी के इस गांव की नहीं बढ़ी जनसंख्या, देश-दुनिया के लिए नजीर बना यह गांव
दरवाजे पर बैंड-बाजा और बारात सब थे तैयार, घोड़ी चढ़ने से पहले दूल्हा हो गया गिरफ्तार, जानें क्याें