बिजली मिस्त्री अभिनंद कुमार सिंह की करेंट से हुई मौत पर ग्रामीणों ने किया एनएच 27 जाम
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर के बिजली मिस्त्री अभीनंद कुमार सिंह की बिजली करंट से हुई मौत के बाद मुआवजे और कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को एनएच 27 को जाम किया। थानाध्यक्ष महम्मदपुर और सी ओ सिधवलिया के काफी प्रयास के बाद भी ग्रामीणों ने अपनी मांग पर अड़े रहे l बाद मे कार्यपालक अभियंता के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया l
घटना के संबंध में बताया जाता है कि महम्मदपुर के बिजली मिस्त्री अभिनंद कुमार सिंह शनिवार की शाम महम्मदपुर पंचायत भवन के पास हाई टेंशन बिजली सप्लाई का तार जोड़ने के लिए बिजली के खंभे पर चढे थे । इसके पूर्व उन्होंने बिजली का शॉट डाउन भी लिया था ।लेकिन झझवा पावर सब स्टेशन का अपरेटर के लापरवाही के कारण एकाएक बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई ।
जिससे बिजली मिस्त्री बिजली के खंभे से झुलस कर जमीन पर गिर पड़े । ग्रामीणों ने आनन-फानन में इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां से मोतिहारी भेजा गया। मोतिहारी से गंभीर अवस्था में गोरखपुर रेफर कर दिया गया था।
इलाज में ले जाने के क्रम में बिजली मिस्त्री की मौत शनिवार रात्रि में हो गई ।बिजली मिस्त्री की मौत के बाद मुआवजे और लापरवाह कर्मी पर करवाई की मांग को लेकर झंझवा में ग्रामीणों ने तकरीबन 3 घंटे तक एनएच 27 को जाम रखा। बाद में महम्मदपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार और अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार और बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता जाम स्थल पर पहुंच ग्रामीणों को तत्काल अब लापरवाह बिजली ऑपरेटर को निलंबित कर प्रक्रिया पूरी कर मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया के बाद सड़क जाम को तोड़ा गया।
बिजली ऑपरेटर अभिनन्द के पिता तारकेश्वर सिंह की मौत बहुत पहले हो चुकी है ।मृतक का एक बड़े भाई आनंद कुमार है ।जो घर पर खेती बारी कर अपना गुजर-बसर करते हैं ।दोनो भाई अविवाहित है।घर में वृद्ध मां सुमन कुवर घर का घरेलू कार्य करने वाली एकलौता महिला का भी हाल खराब ही है । घटना की सूचना मिलने पर अपने भाई के शव को देखने पहुंची उसकी बहन रितु देवी और नीतू देवी का भी रो रो कर बुरा हाल है ।मृतक अपने परिवार का कमाऊ सदस्य होने के साथ वह सबसे छोटा सन्तान होने के कारण भाई बहनों का काफी दुलारा था। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
तीन शराबियों को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया (गोपालगंज ) सिधवलिया थानाक्षेत्र के तीन अलग, अलग गांवो के तीन शराबियों को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया l अवर निरीक्षक सतेंद्र कुमार राय द्वारा थानाक्षेत्र के ढेहा सुपौली के धर्मेंद्र प्रसाद,सदौवा के महफूज आलम तथा बरहिमा के मंजूर आलम को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया, जिन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया l
यह भी पढ़े
संतों को विदाई के साथ दो दिवसीय संत समागम सह भंडारा का हुआ विश्राम
सारण के जलालपुर में गेहूं के फसल में भीषण अगलगी से हजारों की क्षति
विश्वहिंदू परिषद-बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने असहाय परिवार के बेटी की शादी में किया मदद
सारण के दरियापुर में आग लगने के कारण सैकड़ों बीघा में लगे गेहूं की फसल जलकर स्वाहा
अधिकारों की रक्षार्थ केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ गोलबंद होंगे शिक्षक कर्मचारी : उदय शंकर गुड्डू
क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस पर मना हनुमान जी का जन्मदिन
महिला की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने जहर खिलाने का लगाया आरोप
घर में अकेले पाकर ट्यूशन टीचर ने चौथी क्लास की बच्ची को बनाया हवस का शिकार
100 साल से एमपी के इस गांव की नहीं बढ़ी जनसंख्या, देश-दुनिया के लिए नजीर बना यह गांव
दरवाजे पर बैंड-बाजा और बारात सब थे तैयार, घोड़ी चढ़ने से पहले दूल्हा हो गया गिरफ्तार, जानें क्याें