गोस्वामी समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन में समाज के उत्थान पर चर्चा
श्रीनाद मीडिया, पटना (बिहार):
प्रदेश की राजधानी पटना नगर स्थित जगजीवन राम शोध संस्थान के सभागार गोस्वामी राष्ट्रीय सम्मेलन मनोरंजन गिरि की अध्यक्षता में रविवार को संपन्न हुआ।इसमें बतौर मुख्य अतिथि खिरी(यूपी) के जुझारू व संघर्षशील विधायक अरविंद गिरि कटिहार सांसद दुलालचंद गोस्वामी, राज्यपाल के कानूनी सलाहकार व पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता यदुवंश गिरि, दिल्ली गोस्वामी सभा के अध्यक्ष नानक गिरि, अरेराज की महंत भाजपा नेत्री बिंदु गोस्वामी, नगरपालक पदाधिकारी दिनेश गिरि, राजस्थान गोस्वामी सभा के अध्यक्ष आशुतोष भारती,छतीसगढ़ गोस्वामी सभा के अध्यक्ष घासी गिरि,पंजाब गोस्वामी सभा के अध्यक्ष तरसेन पुरी, सुधाकर भारती, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ कमलेश गिरि,डॉ दिवाकर गिरि,अजय गिरि,मिथिलेश गिरि,मुखिया सत्येंद्र गिरि आदि मंचासीन थे।
सम्मेलन में सर्वसम्मति से पांच प्रस्तावना बिंदुओं पर गहन विचार-विमर्श के साथ ही इसे क्रियान्वित करने हेतु चट्टानी एकता बनाकर कार्य करने का निर्णय लिया गया।सम्मेलन में यह गहन चर्चा हुई कि यह समाज पूरे भारतवर्ष में करीब दो प्रतिशत की आबादी में है।लेकिन राजनीतिक भागीदारी शून्य है। वक्ताओं ने कहा कि जिस समाज हिंदू संस्कृति को मजबूती प्रदान की और सनातन धर्म की रक्षा की।
आज वही समाज दर-दर की ठोकरे खा रहा है।इसलिए चट्टानी एकता बनायी जाय और राजनीतिक भागीदारी लेने का संकल्प लिया जाय। इसके लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 2013 में बिहार में गोस्वामी समाज को ओबीसी का आरक्षण प्राप्त हुआ। लेकिन अभी तक केंद्रीय सूची(भारत सरकार) में यह जाति ओबीसी में शामिल नहीं है।
इसके चलते इसे सामान्य जाति का ही लाभ मिल पाता है।समाज के मेधावी गरीब छात्र-छात्राओं को आर्थिक मदद हेतु सहायता कोष बनाने का निर्णय लिया गया।गोस्वामी समाज के लिए मठ/मंदिरों में इस जाति की उपाधि को अन्य जाति अख्तियार कर महंत और पुजारी के रुप में अपने को स्थापिई की है।इसके लिए सड़क से न्यायालय और न्यायालय से सदन तक संघर्ष कर महंत और पुजारी बनाने का संकल्प लिया गया।
समाज में जितने छोटे-बड़े विवाद है,उन्हें दूर करने के लिए समाज के अग्रणी लोगों को आगे आने का आह्वान किया गया। दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीति को दूर करने का निर्णय लिया गया।सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद दुलालचंद गोस्वामी नेकहा कि सभी अपने आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक विकास करेंगे तो समाज का खुद ब खुद विकास होता रहेगा। इस मौके पर अमरजीत गिरि,आर्यन गिरि,राजन भारती,राजन गिरि,मनु गिरि,प्रो यदुवीर भारती, रमेश गिरि,वीरेंद्र गिरि,वीरेंद्र भारती,पिंटू गिरि,संदीप गिरि, रामनरेश आर्यन सहित गोस्वामी समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
संतों को विदाई के साथ दो दिवसीय संत समागम सह भंडारा का हुआ विश्राम
सारण के जलालपुर में गेहूं के फसल में भीषण अगलगी से हजारों की क्षति
विश्वहिंदू परिषद-बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने असहाय परिवार के बेटी की शादी में किया मदद
सारण के दरियापुर में आग लगने के कारण सैकड़ों बीघा में लगे गेहूं की फसल जलकर स्वाहा
अधिकारों की रक्षार्थ केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ गोलबंद होंगे शिक्षक कर्मचारी : उदय शंकर गुड्डू
क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस पर मना हनुमान जी का जन्मदिन
महिला की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने जहर खिलाने का लगाया आरोप