यज्ञ मंडप के हवन कुंड में अग्नि मंथन कर हुआ हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सहसा गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय लक्ष्मी नारायण महा
यज्ञ के प्रथम दिन सोमवार को नौ हवन कुंड के लिए यज्ञाचार्य स्वामी मधुसूदना चार्य जी महराज के निर्देशन में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आचार्य बलिराम जी उपाध्याय ने वैदिक रीति से अग्नि मंथन करा अग्नि प्रज्वलित कराया ।
अग्नि प्रज्वलित होते ही पूरे वातावरण में लक्ष्मी नारायण की जयकारा से वातावरण भक्तिमय हो उठा । यज्ञ मंडप में अवस्थित नौ कुंड पर एक यजमानों ने संकल्प के साथ पूजा अर्चना की । हवन कुंड पर संकल्प के साथ बैठे यजमानों में सुरेन्द्र पर्वत, जय किशोर पर्वत , सुरेन्द्र पर्वत , विजय किशोर पर्वत , राज गृही सिंह , दिनेश पर्वत , बबलू कुमार मिश्रा तथा रोशन प्रसाद है ।
सोमवार को सबसे पहले पंचांग पूजन , मंडप प्रवेश , मंडप
पूजन के साथ अग्नि मंथन हुआ । रासलीला एवं राम कथा का भी आयोजन किया गया ।
यह भी पढ़े
भूमि विवाद को लेकर पिस्टल तानने का लगाया आरोप
जमीन के अभाव में नही हो रहा है पानापुर सीएचसी भवन का निर्माण
अमनौर प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन
ईंट पत्थर फेंकने को लेकर उत्पन्न विवाद में जमकर हुई मारपीट
अग्निपीड़ितों को जिलापार्षद ने किया मदद
मशरक में सड़क किनारे अधेड़ शख्स का शव बरामद