आग लगने से बासवारी सहित गेंहू की फसल जलकर खाक
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के बड़कागाँव में रविवार के संध्या में बगीचे गांजा पी रहे असमाजिक तत्वों के चिलम से निकली चिनगारी से बासवारी में आग लगने की घटना हुई है।
इस आगलगी में बासवारी से निकली आग की चिंगारी से बगल के खेत के लगे गेंहू का कुछ फसल जलकर खाक हो गया है।गांव के रामदयाल प्रसाद के खेत मे लगे गेंहू का फसल जलकर खाक हो गया है।स्थानीय लोगों के अनुसार गांव के बगीचे के कुछ असामाजिक लोग दिन भर गांजा पीते रहते है ।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि गांजा के चिलम से निकली चिंगारी से यह घटना हुई है । ग्रामीणों के अनुसार यह स्थल मवालियो का अड्डा बन गया है । पूरे दिन यहां तास, जुआ के साथ ही साथ कुछ गंजेड़ी गांजा पीने के लिए पहुचते है।
इन्ही गंजेरियो के द्वारा गांजा पीने के दरमियान गंजे के चिलम से निकली चिंगारी से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। खेत से निकली धुआं को देखकर गेहूं काट रहे किसानों ने आग पर काफी प्रयास के बाद काबू पाया । जिससे बड़ी नुकासन होने से बच गया ।
यह भी पढ़े
भूमि विवाद को लेकर पिस्टल तानने का लगाया आरोप
जमीन के अभाव में नही हो रहा है पानापुर सीएचसी भवन का निर्माण
अमनौर प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन
ईंट पत्थर फेंकने को लेकर उत्पन्न विवाद में जमकर हुई मारपीट
अग्निपीड़ितों को जिलापार्षद ने किया मदद
मशरक में सड़क किनारे अधेड़ शख्स का शव बरामद