मीडिया में प्रकाशित खबरों पर प्रखण्ड प्रमुख मनोज सिंह ने लिया संज्ञान‚ निर्माणाधीन अस्पताल भवन का लिया जायजा
प्रखंड प्रमुख ने ठेकेदार को दो दिनों में कंस्ट्रक्शन साइड पर एस्टीमेट व नक्शा का बोर्ड लगाने का दिया निर्देश.
अवरनिबंधन कार्यालय में रजिस्ट्री के नाम पर हो रहे अवैध वसूली की शिकायत पर प्रमुख दिखे सख्त
अस्पताल में भर्ती मरीजो से प्रमुख ने सुनी शिकायते.अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का लगाया आरोप
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर रेफ़रल अस्पताल परिसर में बन रहे अस्पताल भवन में भारी अनियमितता,धांधली व मानक के अनुसार कार्य नही होने की बराबर मीडिया में प्रकाशित खबरों को संज्ञान में लेकर रघुनाथपुर प्रखण्ड प्रमुख मनोज सिंह ने आज मंगलवार को जायजा लिया.
कई जिम्मेवार (भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों ) से बात करने के बाद ठेकेदार रमेश पाठक को कंस्ट्रक्शन साइड पर दो दिनों के भीतर हॉस्पिटल का नक्शा व एस्टीमेट का बोर्ड लगाने का सख्त निर्देश प्रखंड प्रमुख ने दिया.
ठेकेदार व प्रमुख के बीच स्पीकर ऑन मोबाइल पर बातचीत में ठेकेदार जवारी होने का हवाला दे रहे थे तो प्रमुख जनता को जानने के लिए एस्टीमेट लगाकर मानक के अनुसार काम कराने को कह रहे थे.मालूम हो कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ•देवेंद्र पाठक को हॉस्पिटल निर्माण सम्बंधित कोई जानकारी ठेकेदार रमेश पाठक ने नही दी हैं.
जबकि किसी भी परिसर यानी बाउंड्री के अंदर का सर्वे सर्वा प्रभारी होता है.लेकिन न जाने क्यों ठेकेदार पाठक प्रभारी पाठक को भाव नही दे रहे हैं।
अवर निबंधन कार्यालय रघुनाथपुर में रजिस्ट्री के नाम पर भोली भाली जनता से अवैध वसूली की जा रही है.के शिकायत पर प्रमुख श्री सिंह ने रजिस्ट्रार संजीव रंजन से बात की और बिना देरी किए कार्यालय के व्यवस्था में अविलम्ब सुधार लाने व अवैध वसूली की शिकायत की जांच कर वसूली बन्द करने का निर्देश प्रमुख ने दिया।
अस्पताल निरीक्षण के दरम्यान अस्पताल में भर्ती मरीजो का हाल जानने के दरम्यान एक महिला मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए प्रमुख श्री सिंह को बताया की एक प्रसव पीड़ित मरीज को सुबह में एक सुई/इंजेक्शन देने के बाद किसी ने कोई दवा नही दी है.
इसपर प्रमुख ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दवा भंडार व उपस्थिति पंजी मंगाकर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ•नरेन्द्र पाठक,स्वास्थ्य प्रबंधक पुष्पा गुप्ता सहित सभी कर्मियों की जमकर क्लास ली प्रमुख ने।
मौके पर बीडीसी प्रतिनिधि पिंटू कुमार , गोपाल पान्डेय , सुरेन्द्र ठाकुर , मुन्ना सिंह , धर्मेन्द्र चौरसिया , अरविन्द सिंह , अमोद पटेल , राजकरण सिंह , दीनबन्धु दुबे , गुडू सिंह,सुनेश्वर चौहान सहित अन्य मौजूद थे ।
यह भी पढ़े
23 अप्रैल को आरा पहुंच गृह मंत्री के सभा में शामिल होने का नेवता ले पहुंचे महाचन्द्र
स्वीडन में बढ़ते मुस्लिम कट्टरपंथ के क्या है गंभीर मायने?
स्वास्थ्य मेले में दर्जनों लोगो का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण