मशरक की खबरें ः दलित टोला की महिलाओं ने सड़क निर्माण को दबंगों द्वारा रोकने पर प्रशासन से की शिकायत , मांगा न्याय
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक प्रखंड के जजौली पंचायत के गंडामण गांव के वार्ड-13 में महादलित टोला में सड़क निर्माण को गांव के ही दबंगों द्वारा लाठी डंडे और हथियार का भय दिखा रोकने पर गांव के महादलित टोले की महिलाओं ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में पहुंच बीडीओ, मनरेगा पदाधिकारी और सीओ को लिखित ज्ञापन सौंपा और सड़क निर्माण में हो रही रही बाधाओं को दूर करने की गुहार लगाई।
मौके पर जजौली मुखिया प्रतिनिधि वरूण यादव, सरपंच संघ अध्यक्ष अजय कुमार सिंह और ग्रामीणों में विकास कुमार महंतों, गणेश महंतों,चन्रदीप राम समेत दर्जनों ग्रामीण ने बताया कि तीन सौ की आबादी वाले गाव गंडामण में आज तक सड़क नहीं बनी,जबकि इस गांव को 2013 में बिहार के मुख्यमंत्री ने गांव को गोद लिया पर अभी तक सड़क नही बनी जिससे गांव के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क नहीं होने से गांव में विकास अवरुद्ध है।
सड़क नहीं होने से परेशान ग्रामीण अपनी निजी जमीन पर मनरेगा से सड़क निर्माण कार्य शुरू किए जिसमें गांव के ही कुछ अवांछनीय तत्वों के द्वारा लाठी डंडे और हथियार से लैश होकर रो कर मारपीट की धमकी दे निर्माण को रोक दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में शादी ब्याह में पैदल ही जाना पड़ता है तबीयत खराब होने पर खाट पर लाद कर ले जाना पड़ता है।
मशरक प्रखंड क्षेत्र में कृमि मुक्ति के लिए 22 अप्रैल से चलेगा अभियान, बैठक आयोजित
सरकारी विद्यालयों और आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 22 अप्रैल से कृमि मुक्ति अभियान चलाया जाएगा
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक प्रखंड के सरकारी विद्यालयों और आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 22 अप्रैल से कृमि मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कीड़ों से मुक्ति दिलाने की दवाई खिलाएंगी। वही सरकारी विद्यालयों में भी दवा खिलाई जाएंगी।जिसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण ने मंगलवार को बीआरसी परिसर में दो दर्जन से ज्यादा शिक्षकों की और आंगनवाड़ी कार्यालय में सैकड़ों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की बैठक आयोजित किएǃ
जिसमें सीडीपीओ शशी कुमारी,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा समेत अन्य उपस्थित रहे। प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण ने कहां कि अभियान के तहत एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों, किशोरों और युवाओं को दवाई खिलाई जाएगी।खून की कमी और कुपोषण से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिवर्ष राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम चलाता है। इसमें महिला एवं बाल विकास, शिक्षा समेत कई विभागों की भागीदारी रहती है।
जो इस बार भी रहेगी। स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा ने बताया कि मशरक प्रखंड में 22 अप्रैल को दवा खिलाई जाएंगी और जो छूटे होंगे उन्हें 26 अप्रैल को कृमि से मुक्ति दिलाने के लिए दवा खिलाया जाएगा। अभियान के तहत बच्चों एव किशोर-किशोरियों और युवाओं को निशुल्क एलबेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। अभियान के तहत कोई भी बच्चा दवाई खाने से न छूटे इसके लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा।
यह भी पढ़े
सारण (छपरा) के डीएम किसान बनकर गेहूं के फसल की कटाई की.
बाराबंकी की खबरे ः रंगदारी को लेकर दबंगों ने तोड़ फोड़ कर नगदी पर किया हाथ साफ
पति ने पत्नी को गला घोंटकर क्यों मार डाला?
दारोगा की फर्जी वर्दी पहन करता था उगाही,फिर क्या हुआ?