बाराबंकी की खबरे ः रंगदारी को लेकर दबंगों ने तोड़ फोड़ कर नगदी पर किया हाथ साफ
श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण पांडेय‚ बाराबंकी (यूपी)
कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के एक गांव की दूध डेरी पर रंगदारी मांगने गए तथाकथित लोगों ने जमकर के तोड़फोड़ करते हुए नगदी पर हाथ साफ किया है। जिसके संबंध में भुक्तभोगी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है ।
मामला ग्राम पंचायत ढेकवा मजरे परसा का है जहां पर किन्तूर निवासी सतीश कुमार दूध डेरी चला कर के अपने परिवार का भरण पोषणा करता था । रविवार की रात प्रतिदिन की भांति वह डेयरी पर गया हुआ था तभी उसी गांव के विपक्षी शमशेर अमर नीरज लवकुश व उनके कुछ साथी मौके पर पहुंचे जिस पर पीड़ित ने आरोप लगाया है कि वह अपने हाथ में अवैध असलहा लेकर आए और गालियां देने लगे कहा कि हमारे इलाके में डेयरी चला रहे हो परंतु आज तक हम लोगों को रंगदारी का पैसा नहीं दिया इतना कहते हुए विपक्षी जनों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी तथा उसके पास किसानों को देने के लिए रखा दूध का रुपया 20000 लेकर चले गए और उसकी डेयरी का सामान भी तोड़ फोड़ डाला ।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि दूध डेयरी की मशीन को तोड़ा गया है मामले की जांच की जा रही है।
शिव सैनिकों ने बाराबंकी -देवां मार्ग पर भेड़हा नाला पुल पर अवैध मजार निर्माण करने के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण पांडेय‚ बाराबंकी (यूपी)
बाराबंकी/शिवसैनिकों ने आज शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही नेतृत्व में बाराबंकी -देवां मार्ग पर भेड़हा नाला पुल पर अवैध मजार निर्माण करने के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट शम्भू शरण को दिया
इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने बताया कि सोमैया नगर पुलिस चौकी अंतर्गत भेड़हा नाला पर काफी अरसे से मज़ार बनाने की साज़िश रची जा रही है जिसके विरुद्ध कई बार स्थानीय लोगो ने शिकायत दर्ज कराई और ज्ञापन दिया जिस पर कुछ दिनों तक तत्त्व शांत रहने के पश्चात सक्रिय हो जाते हैं नाले के पुल से सटाकर गड्ढा बना कर मज़ार का स्वरूप तैयार किया जा रहा है गड्ढा इतना गहरा है कि मज़ार सड़क से नज़र नही आता है गड्ढा खुदाई से पुल क्षतिग्रस्त हो सकता हैं बाराबंकी -देवां मार्ग स्टेट हाई वे के अंतर्गत आता है इस लिये मज़ार हटाकर मिट्टी डाल कर समतल कराया जाए और दोषियों को खोज कर कार्यवाही की जाए
इस अवसर पर क्षेत्रीय समाजिक कार्यकर्ता डॉ टी एन वर्मा,बाराबंकी सदर से शिवसेना प्रत्याशी रहे राज परीक्षित सिंह,विद्यार्थी सेना जिला प्रमुख पं दिव्य प्रकाश पाठक,शिवसेना जिला सचिव हेमेंद्र सोनी,रक्षित तिवारी, हर्षित श्रीवास्तव उपस्थित थे
अवैध मज़ार के विरुद्ध शिवसैनिकों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन भेजा
आगामी त्यौहार ईद को लेकर पीस कमेटी की बैठक एसडीएम की अध्यक्षता में संपन्न
श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण पांडेय‚ बाराबंकी (यूपी)
बाराबंकी सिरौलीगौसपुर। कोतवाली बदोसरांय परिसर में ईद को लेकर पीस कमेटी की बैठक उप जिलाधिकारी सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में की गई। आगामी त्यौहार ईद को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा की ओर से थाना परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, बीडीसी व सम्मानित व्यक्तियों की बैठक बुलाई गई।
अध्यक्षता कर रहे उप जिलाधिकारी नें लोगों से कहा कि ईद का त्योहार शांतिपूर्वक मनाया जाए।
कहीं कोई भी व्यक्ति अराजकता न फैलाएं, जिससे क्षेत्र का माहौल खराब ना हो तथा आपसी भाईचारा पर असर ना पड़े। यदि किसी की ओर से कोई गलत कार्य व बिना वजह का अफवाह फैलाया गया तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएऐगी।
थानाध्यक्ष अमित मिश्रा नें कहा त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन काफी चौकन्ना है हर छोटी-बड़ी घटनाओं पर प्रशासन की पैनी नजर है। शांतिपूर्ण ढंग से नमाज़ अदा करें अगर कहीं कोई समस्या होती है तो पुलिस को तत्काल अवगत करायें।
इस मौके पर उप निरीक्षक अवधेश मिश्रा, केडी सिंह सईद अख्तर अवधेश सिंह,हेड कांस्टेबल अनूप पटेल
ग्राम प्रधान वीकेश वर्मा,अकरम अंसारी,चंद्रेश वर्मा सागर यादव विनोद याद, पूर्व प्रधान अब्दुल रहीम शिब्ली मियां माता प्रसाद केतार सहित आदि लोग मौजूद थे।
विकेश वर्मा सर्व सम्मति से बने प्रधान संघ अध्यक्ष
श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण पांडेय‚ बाराबंकी (यूपी)
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार विकासखंड सिरौलीगौसपुर प्रधान संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से विकेश शर्मा को अध्यक्ष घोषित करने के साथ ही साथ 11 पदाधिकारियों की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है।
विकासखंड सिरौलीगौसपुर मुख्यालय पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत पुरानी कार्यकारिणी को भंग किए जाने का अविश्वास प्रस्ताव उदयभान सिंह प्रधान मरौचा के द्वारा लाया गया जिस पर पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया तत्पश्चात शिव देवी पत्नी चंद्रभान ग्राम प्रधान मुस्काबाद ने प्रधान संघ की नई कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव रखा जिसमें सर्वसम्मति से विकेश वर्मा ग्राम प्रधान ठाकुरपुर प्रधान संघ के अध्यक्ष बनाए गए उदय भान सिंह निसार मेहंदी शिव देवी रविंद्र अवस्थी बेनी प्रसाद वर्मा उपाध्यक्ष चुने गए यशीमुन दया शंकर शुक्ला पिंकी वर्मा पूनम रावत विमला देवी सचिव सर्वसम्मति से मनोनीत की गई हैं इस मौके पर अधिकांश ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
अब गरीब को मुख्यमंत्री ही दिला सकते है न्याय, पुलिस से नही रही न्याय की आस
:गरीब की नही सुनती लोनीकटरा पुलिस
:पीड़ित ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण पांडेय‚ बाराबंकी (यूपी)
त्रिवेदीगंज, बाराबंकी: हरियाणा के एक व्यक्ति को किराए पर रखना भारी पड़ गया बुजुर्ग को। पुलिस के संरक्षण में कर लिया घर पर कब्जा, पीड़ित ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।
मामला लोनीकटरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मनोधर पुर के पासिनपुरवा गाँव का जहा पर रामलखन पुत्र भगवान दीन ने बताया कि हमारे घर लगभग 3 साल से राकेश गर्ग पुत्र स्वा फूल चंद्र निवासी हरियाणा को 6 माह के लिए कार्यालय खोलने के लिए कमरा दिया था। जिसके बाद कुछ समय बीतने के उपरांत हरियाणा पुलिस ने हमारे घर दबिश दिया। और उक्त अपराधी को पुलिस साथ ले गई। तब पता चला की यह एक शातिर अपराधी है। जिस पर 420 के मुकदमा चल रहे है। कुछ दिन पूर्व जेल से छूटने के बाद फिर यहां पहुचे तो हमने घर मे रहने से मना किया लेकिन अपनी दबंगई के बल पर अंदर गुस गए जिसकी शिकायत स्थानीय थाने पर की गई थी लेकिन पुलिस की खाऊ कमाऊ नीति के कारण आज तक राकेश गर्ग जबरन हमारे घर रह रहा।और यह व्यक्ति हमारी भी जमीन हड़पने के नियत से है। लेकिन हमने कई बार शिकायत किया लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। ऐसा लगता है की इस अपराधी का साथ लोनीकटरा पुलिस भी दे रही है। यही कारण है कि हमारा मकान खाली नही हो रहा। राकेश गर्ग एक शातिर खिलाड़ी है। मुझे व मेरे परिवार के साथ कुछ भी कर सकते है। उक्त बातें पीड़ित ने बताते हुए कहा कि अब हमें लोनीकटरा पुलिस से न्याय की आस नही रह गई। अब मुख्यमंत्री ही न्याय देंगे हमे जो बुल्डोजर बाबा के नाम से मशहूर है।
सूत्र पुलिस को करना चाहिए इन मुद्दों पर जाँच
हरियाणा राज्य काफी मशहूर है, हर जिले से लोग हरियाणा नौकरी करने जाते है। तो राकेश गर्ग इन झोपड़ी में क्यों रहते है? एक छोटी से दुकान खोल कर कई गाड़िया लेना?, सूत्रों के मुताबिक 50 लाख रुपये ब्याज पर देना? आधार कार्ड में संसोधन पता बदलना? इन तथ्यों पर नही पड़ती जिम्मेदारों की नजर। वही इस पकरण में क्षेत्राधिकारी बीनू सिंह ने बताया को लोनीकटरा थाना प्रभारी को जाँच हेतु निर्देशित किया गया है। कार्यवाही की जायेगी।
तकनीकी फाल्ट के चलते घंटों रही विद्युत आपूर्ति बाधित
श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण पांडेय‚ बाराबंकी (यूपी)
हाई टेंशन लाइन में आई तकनीकी फाल्ट के चलते बीती रात घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रही जिससे आम जनमानस से लेकर रोजेदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।
बीती रात करीब 8:00 बजे हाई टेंशन लाइन में आई तकनीकी खराबी के चलते करीब 4 घंटे तक करीब 200 गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित रही जिससे लाखों की आबादी गहन अन्धकार व उमस भरी गर्मी के बीच रहने को विवश रही वही रोजेदारों को तरावीह आदि सुनने और सुनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा 12:00 बजे के आसपास आपूर्ति चालू होने पर लोगों ने राहत की सांस लिया ।
इस संबंध में अवर अभियंता बी डी यादव ने बताया कि तार टूटने के चलते आपूर्ति बाधित रही।
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण पांडेय‚ बाराबंकी (यूपी)
तहसील क्षेत्र के एक गाँव में एक तीस वर्षीय युवक ने फासी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया ।
कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र के बढइन पुरवा निवासी देवतादीन पुत्र सहजराम उम्र लगभग 30 वर्ष ने अपने घर के निकट लगे बेर के पेड़ पर रस्सी के सहारे फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर लिया ।
देवतादीन अपने घर मे अकेले रहते थे । परिवार के नाम पर इकलौती बहन थी जिसकी शादी कुछ वर्ष पूर्व हो गई थी।
देवतादीन के माता पिता पहले ही गुजर गए थे। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह व ब्रह्मानन्द यादव ने शव को सील कर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है ।
विशेष किशोर इकाई की बैठक में दिए गये आवश्यक दिशा निर्देश
श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण पांडेय‚ बाराबंकी (यूपी)
पुलिस लाइन सभागार में विशेष किशोर पुलिस इकाई/एएचटीयू बाराबंकी की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
विशेष किशोर पुलिस इकाई/ए0एच0टी0यू0 जनपद बाराबंकी द्वारा पुलिस लाइन्स सभागार में मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन क्षेत्राधिकारी अपराध की अध्यक्षता में किया गया। जनपद बाराबंकी में बच्चों से सम्बन्धित विभिन्न विभागों से आमंत्रित प्रतिभागियों ने व जनपद बाराबंकी में विशेष किशोर पुलिस इकाई व एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट तथा समस्त थानों पर नामित बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। गोष्ठी में पिछली बैठक में दिये गये निर्देशो पर हुये कार्यो की समीक्षा की गयी।
बैठक में क्षेत्राधिकारी लाइन सुमित त्रिपाठी, चिकित्सा विभाग से डॉ0 डी0के0श्रीवास्तव, बाल कल्याण समिति से राजेष शुक्ला, क्षम विभाग से श्री शरद व चाइल्ड लाइन से अध्यक्ष श्री रत्नेष सिंह व श्री जियालाल, राजकीय सम्प्रेक्षण ग्रह सहा0 अधीक्षका कंचन वर्मा, एस0जे0पी0यू0/ए0एच0टी0यू0 से प्रभारी म0उ0नि0 चन्दा यादव, व ए0एच0टी0यू0 से उ0नि0 अवध बिहारी मिश्र, ए0एच0टी0यू0/एस0जे0पी0यू0 से म0हे0का0 मीरा गुप्ता, आरक्षी अभिषेक पाल, एस0जे0पी0यू0 से महिला आरक्षी अंजली त्रिपाठी व महिला आरक्षी गीताजंली वर्मा, ए0एच0टी0यू0 से म0आरक्षी पिंकी द्विवेदी व म0आरक्षी अमृता सिंह आदि मौजूद रहें।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी लाइन श्री सुमित त्रिपाठी ने गुमशुदा बच्चों की बरामदगी के बारे में समीक्षा व पाक्सो एक्ट के बारे मे समीक्षा की। चाइल्ड लाइन से श्री रत्नेश कुमार द्वारा चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के कार्य के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी व चिकित्सा विभाग से डॉ0 डी0के0श्रीवास्तव द्वारा चिकित्सा विभाग में आ रही समस्याओं की जानकारी दी गई।
पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार एक तमंचा मय जिन्दा कारतूस बरामद
श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण पांडेय‚ बाराबंकी (यूपी)
थाना बदोसराय पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार करके उसके , कब्जे से एक अदद तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया है ।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बदोसराय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गजारी पुत्र रामसिंह वर्मा निवासी ग्राम सुल्तानापुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना बदोसराय पर धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
कुर्सी पुलिस ने एक अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा मय दो जिन्दा कारतूस किया बरामद
श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण पांडेय‚ बाराबंकी (यूपी)
थाना कुर्सी पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से एक अदद तमंचा मय दो अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया है ।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कुर्सी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अजय पुत्र राम औतार निवासी चक बनकट थाना बक्सी का तालाब जनपद लखनऊ को गंगौली अण्डरपास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना कुर्सी पर धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त थाना कुर्सी पर पंजीकृत धारा 380 भादवि में वांछित था।
कटका नाले की छत टूट कर धंसने से आवागमन में परेशानी
श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण पांडेय‚ बाराबंकी (यूपी)
संपर्क मार्ग कटका वाया तवक्कलपुर नाले पर पाइप युक्त बने वाटर ब्रिज के जगह-जगह टूट कर धंसने की वजह से किसानों को अपने खेतों में ट्रैक्टर ट्राली तथा अन्य कृषि यंत्रों को लाने ले जाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं ।
संपर्क मार्ग कटका वाया तवक्कलपुर नाले पर बाढ़ खंड के द्वारा करीब एक दशक पूर्व आवागमन के लिए आधा दर्जन के आसपास भारी-भरकम सीमेंटेड पाइपों को डाल कर के पुल का निर्माण किया गया था जिसमें मानक के अनुरूप सामग्री गिट्टी सीमेंट आदि का प्रयोग न करके जैसे तैसे छत को डाल दिया गया था जिसके निर्माण होते ही जगह जगह से छत टूटना शुरू हो गई थी स्थित अब यह आ गई है कि छत के टूट कर धसने की वजह से किसानों को ट्रैक्टर ट्रॉली व अन्य कृषि यंत्रों को अपने खेतों को लाने ले जाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं । जबकि बरदरी गांव में चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय तथा मरकामऊ की साप्ताहिक बाजार में प्रतिदिन हजारों ग्रामीणों तथा छात्र-छात्राओं का आवागमन इसी मार्ग से होता है जिधर किसी भी अधिकारी व कर्मचारी का ध्यान आकर्षित नहीं होता है ।
इसी समस्या के दृष्टिगत जगन्नाथ विनोद कुमार जितेंद्र कुमार शिवराम राजाराम शिवमंगल आदि ग्रामीणों ने उक्त पुल की मरम्मत कराए जाने की शासन से मांग किया है ।
यह भी पढ़े
पति ने पत्नी को गला घोंटकर क्यों मार डाला?
दारोगा की फर्जी वर्दी पहन करता था उगाही,फिर क्या हुआ?
सुपौल सदर अस्पताल बना रणक्षेत्र! 2 पक्षों के बीच खूनी झड़प में 5 लोग गंभीर घायल