बीडीओ के जांच में आंगनबाड़ी की सेविका व सहायिका ने उपस्थिति पंजी में बनाई अग्रिम हाजरी
बीडीओ ने विद्यालयों एवं जनवितरण प्रणाली के दुकानों का भी किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के सहसराँव पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. कुंदन ने विकास योजनाओं का भौतिक सत्यापन के लिए पहुंचे थे।उन्होंने भौतिक जांच के क्रम में बीडीओ ने सहसराँव पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 80 की जांच की जिसमे 30 बच्चों के एवज में मात्र 19 बच्चे उपस्थित थे।टीकाकरण पंजी अधतन नहीं था।
इस दौरान सेविका व सहायिका के उपस्थिति पंची की जांच की।जिसमे देखा की सेवका व सहायिका ने आपसी सहमति से उपस्थित पंजी में अग्रिम हाजरी बना लिए थे।इसके बाद बीडीओ ने उत्क्रमित मध्यविद्यालय चक्रवृद्धि की जांच की जिसमे 20 दिनों से चावल नहीं होने के कारण एमडीएम बंद पाया गया।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय के जांच के क्रम में प्रखंड शिक्षिका पुतुल कुमारी उपस्थित नहीं थी।जबकि इन्होंने ने पंचायत में संचालित जान वितरण प्रणाली के दुकान पर पहुच स्टॉक की जांच की तथा उपभोक्ताओं से बात की।
सरकार के द्वारा कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए लगातार एक सप्ताह से जांच पड़ताल की जा रही है । बीडीओ डॉ. कुंदन ने बताया कि जांच में पाई गई अनियमितता के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिले के वरीय अधिकारियों को अनुशंसा की जाएगी।
यह भी पढ़े
बड़हरिया में रीपर कबाइंडर से गेहूं फसल की हुई कटनी
भाजपा कार्यकर्ता के गिरफ्तारी से आक्रोशित भाजपाइयों ने गिरफ्तारी पर जताया रोष, आंदोलन की चेतावनी
सीवान के पचरूखी में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
बारातियों से भरी बस और ट्रैक्टर के बीच हुई भीषण टक्कर में 4 की मौत, 10 घायल
आत्महत्या न कायरता होती है, न पलायन और न ही साहस,कैसे?