Breaking

बड़हरिया में रीपर कबाइंडर से  गेहूं फसल की  हुई कटनी

बड़हरिया में रीपर कबाइंडर से  गेहूं फसल की  हुई कटनी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल के आदेशानुसार बड़हरिया प्रखंड के प्रति पंचायत में तीन प्लाट(जीरोटीलेज बुवाई,कंट्रोल प्लाट,सामान्य प्लाट)की गेहूं फसल कटनी का कार्य कराना है। फसल कटनी का कार्य शुरू हो गया है।

आज कुडवा पंचायत के सहबाचक गांव में विजय कुमार चौधरी के जीरोटीलेज गेहूं प्लाट और मदन कुमार गिरी के कंट्रोल गेहूं प्लाट का रीपर कम्बाईण्डर मशीन से कटनी करायी गयी। प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह,सहायक तकनीकी प्रबंधक रविशंकर सिन्हा वपंचायत के किसान सलाहकार की उपस्थिति में फसल कटनी कराई गयी।

10 मीटर लम्बाई और 5 मीटर चौड़ाई के वर्गाकार क्षेत्र में निशान लगाकर इस मशीन से कटाई कराई गयी। प्रभारी बीटीएम सतीश सिंह ने बताया कि रीपर कम्बाईण्डर से कटनी कराने से समय लागत तथा मजदूर का बचत होती है।

साथ में गेहूं का डाठ छिटाता भी नहीं है।य मशीन गेहूं काटने के बाद रस्सी से बांध भी देती है।जिससे हवा से गेहूं का डाठ इधर उधर उड़ता नहीं है।साथ में मड़ाई करने में आसानी होती है।जबकि कम्बाईन मशीन से कटाई कराने पर फसल अवशेष रह जाता है।साथ में कुछ गेहूं का दाना उस अवशेष में रह जाता है।

यह भी पढ़े

भाजपा कार्यकर्ता के गिरफ्तारी से आक्रोशित भाजपाइयों ने गिरफ्तारी पर जताया रोष, आंदोलन की चेतावनी

सीवान के पचरूखी में तीन लोगों की संदिग्‍ध परिस्थिति में मौत

बारातियों से भरी बस और ट्रैक्टर के बीच हुई भीषण टक्कर में 4 की मौत, 10 घायल

नाले की जमीन को अतिक्रमण कर जलनिकासी को पूरी तरह से बन्द करने वाले 24 अतिक्रमणकारियो को अंचल ने थमाया नोटिस

आत्महत्या न कायरता होती है, न पलायन और न ही साहस,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!