सिधवलिया की खबरें : आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झझवास्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झझवा, सिधवलिया के प्रांगण में स्वास्थ्य मेले का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सिधवलिया के सौजन्य से किया गया l मेले का उदघाटन प्रखंड प्रमुख माला देवी के पति नरेंद्र तिवारी द्वारा फीता काटकर किया गया ।
मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन काउंटर, आयुष्मान भारत काउंटर,स्वास्थ आई डी कार्ड,टेलीमेडिसिन काउंटर,एन सी डी काउंटर,कोबिड टीकाकरण और जांच काउंटर,टी बी जांच,कालाजर जांच,मलेरिया जांच,हेमोग्लोबिन सहित सभी प्रकार के जांच और इलाज का काउंटर लगाया गया था l प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनौवर आलम ने बताया कि सभी काउंटर पर विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा इलाज किया गया l
उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन में जिला स्वास्थ्य विभाग की अहम भूमिका रही l स्वास्थ्य मेले में लगभग 800 लोगो ने विभिन्न रोगों का जांच करवाकर दवा प्राप्त किया l मेले में कोबिड जांच के दौरान एक भी पोजेटिव पेशेंट नही पाया गया, जिससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत है l मेले में डॉ सी,पी सिंह,डॉ अभिजीत कुमार,डॉ शिल्पी कुमारी, डॉ अनामिका सिन्हा,डॉ रतनदीप तिवारी,डॉ एस पी यादव,डॉ रुखसाना प्रवीण, बी एच एम अमरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, विजय राय, लक्की कुमार पिंटू सिँह सहित जिला परिषद 28 प्रतिनिधि डॉ गणेश यादव सहित सैकड़ों रोगी उपस्थित थे l
शराब के नशे में मारपीट करते एक शराबी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने बुंचेया गांव से शराब के नशे में मारपीट करते एक शराबी को गिरफ्तार किया गया l अवर निरीक्षक राजेश कुमार द्वारा गस्ती के दौरान बुंचेया गांव में मारपीट करते एक शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया l
मारपीट कर घायल करने और सोने का चेन छीन लेने का प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थानाक्षेत्र के बुंचेया गाँव की लक्ष्मी पांडेय ने इसी गांव की दो महिला सहित चार लोगो के खिलाफ उनके पति को मारपीट कर घायल करने और सोने का चेन छीन लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है l पुलिस मामले की छानबीन कर रही है l
यह भी पढ़े
स्वास्थ्य मेला का आगाज: ग्रामीणों को मिली जांच व इलाज सुविधा
आजादी के अमृत महोत्सव पर जिले में स्वास्थ्य मेला का आयोजन
चिकित्सकों का प्रशिक्षण जारी, इमरजेंसी में आये मरीजों को मिलेगा लाभ
रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी को भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक “सिड्बी “ने उपलब्ध कराया जिम उपकरण