Breaking

अधिकारियों की जांच टीम  ने तीन पंचायतों के विद्यालय,सात निश्चय योजना,आंगनवाड़ी,जन वितरण प्रणाली की दुकानों का किया निरीक्षण

अधिकारियों की जांच टीम  ने तीन पंचायतों के विद्यालय,सात निश्चय योजना,आंगनवाड़ी,जन वितरण प्रणाली की दुकानों का किया निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

बिहार सरकार के मुख्य सचिव व सारण जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बुधवार को प्रखण्ड के चयनित पंचायतों में  सरकार के चल रहे बिभिन्न कार्य योजनाओं को पदाधिकारियों ने जांच टीम के साथ किया निरीक्षण।जिसमे सात निश्चय योजना के तहत ,नल जल योजना,नली गली,बिद्यालय,उपस्वास्थ्य केंद्र,आंगनवाड़ी,जन बितरण प्रणाली की दुकान,मनरेगा,पीएम आवास योजना,से सम्बंधित कार्यो को देखा।

प्रखण्ड के अपहर पंचायत में मढौरा एसडीएम योगेंद्र कुमार,धरहरा खुर्द में बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप,अमनौर धर्मपुरजाफर में सीओ मृत्युंजय कुमार,शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जांच करने पहुँचे।जांच टीम में सम्बंधित पदाधिकारी कर्मी शामिल थे।निरीक्षण करने पहुँचे,अधिकारियों के गांव में प्रवेश करते ही, जनप्रतिनिधियों,डीलर शिक्षकों में हड़कप मंच गया।

अधिकारियों ने जांच के दौरान ग्रामीणों से भी योजनाओं के सम्बंध में पूछ ताछ किया।कही आंगनबाड़ी में बच्चे कम दिखे,पोषाहार बितरण की शिकायत सामने आई,बिद्यालय में शिक्षक उपस्थित मिले, नल जल का पानी नही मिलने की कही कही शिकायत मिली,अधिकारियों ने पीएम आवास योजना से लाभानिवत लोगो से पूछ ताछ किया जहाँ प्रथम क़िस्त की राशि प्राप्त होने की बात लोगो ने बताया।,एसडीएम ने अपहर पंचायत  के 12 नम्बर वार्ड में नल जल योजना का जांच किया,जहा नल जल अभी आधा अधूरा बना हुआ पाया।

,।अंचलाधिकारी ने  मिडिल स्कूल कन्या पाठशाला,हाई स्कूल अमनौर,बिद्यालय का निरीक्षण किया,पठन पाठन के साथ भोजन की गुणवत्ता की जांच भी किया,इसके बाद मनरेगा से बन रहे सड़क, आंगनवाड़ी ,नल जल योजना का जांच किया गया।जांच के सम्बंध में अधिकारियों ने बताया कि पंचायत में चल रहे सभी प्रकार के कार्यो का जांच किया गया ,जिसका जांच रिपोर्ट बरिये अधिकारियों को सौंपने की बात कही।

Leave a Reply

error: Content is protected !!