Breaking

बीईओ ने प्रधानाध्यापकों के साथ किया बैठक‚ बच्चों को कृमिनाशक एलबेंडाजोल की गोली खिलाने पर किया चर्चा

बीईओ ने प्रधानाध्यापकों के साथ किया बैठक‚ बच्चों को कृमिनाशक एलबेंडाजोल की गोली खिलाने पर किया चर्चा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)

सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड के संसाधन केंद्र में गुरूवार को प्रखंड के प्रधानाध्यापकों की एक बैठक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रवण कुमार की अध्यक्षता में की गयी।
बैठक में बीआरपी श्रीकांत ने बताया कि 22 अप्रैल शुक्रवार को तीन वर्ष से ऊपर के बच्चों को कृमिनाशक एलबेंडाजोल की एक गोली चबवा कर दी जानी है।यह गोली बच्चों को खाना खिला कर अपने सामने दी जानी है।इसमें गोली के सात दिए गये निर्देशों का अवश्य पालन करना है।
वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे राज्य में प्रत्येक पंचायतों में सघन जांच हो रही है।इसमें वरीय पदाधिकारियों द्वारा विद्यालयों की रेंटिंग की जा रही है।जिसमें बच्चों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति से संबंधित अत्यंत असंतोषजनक से लेकर संतोषजनक तक की रेटिंग हो रही है।इसमें बच्चों की उपस्थिति का मानक 20 प्रतिशत,40 प्रतिशत,60 प्रतिशत,80 प्रतिशत आदि का है वही शिक्षकों की अनुपस्थिति/ अवकाश का मानक अलग रखा गया है।

श्री कुमार ने आगे बताया कि इस जाँच में अध्यापन की स्थिति, मध्याह्न भोजन,छात्रवृत्ति-पोशाक,पुस्तकालय, डीबीटी,नल-जल योजनख,स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार, कैच अप कोर्स,कोविड की सतर्कता, चमकी बुखार आदि के बारे में निर्देश दिया गया।


श्री कुमार ने सिंगल यूज प्लास्टिक के निबंध लेखन में उत्साहपूर्ण कार्य के लिए सहलौर, ईंटवाँ,बड़कागांव, मटुक छपरा,तरवारा,वर्तवलिया, घरथवलिया,वैशाखी संबंधित दर्जनों विद्यालयों के शिक्षकों को धन्यवाद दिए।
मौके पर बीआरपी सज्जाद अली,एच एम जयप्रकाश सिंह,भूपेश कुमार,कुमारी मुन्नी,अतुल श्रीवास्तव, अमरेंद्र कुमार सिंह,सुनील सिंह,सुदर्शन सिंह,पिंटू कुमार, मुकेश सिंह,इंद्रदेव राम,कलावती देवी,प्रहलाद सिंह,नागेन्द्र सिंह सहित सभी एच एम उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

प्रेमिका से मिलने गया था युवक,मिली दर्दनाक मौत.

महम्मदपुर की खबरे ः शराब पीकर झगड़ा करने के आरोप मे महम्मदपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया

क्या पत्थरबाज भीड़ का कोई धर्म नहीं होता?

Leave a Reply

error: Content is protected !!